रानी सती अंजना के नाटक का मंचन किया गया

पर्व राज पर्युषण के समापन पर आज बड़ा धड़ा नसियाजी प्रांगण में रानी सती अंजना के नाटक का मंचन किया गया और लोक मंच के कार्यकर्ताओ का महिला जागृति मंच के सदस्यों द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण की प्रस्तुति से हुआ जिसे बिना कासलीवाल वैशाली जैन द्वारा किया गया। इसके साथ साल भर में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना मांगी। रानी सती अंजना नाटक पूर्व में अजमेर में ही अजमेर के ही महिला वर्ग द्वारा किया गया था जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग बनाकर नसिया में आज दिखाई गई जिसमें सेकड़ो श्रदालुयों ने धर्मलाभ उठाया। उक्त कार्यक्रम में सुनील काला,का लाभ प्रदीप पाटनी मनीष अजमेरा मनीष जैन सुनील बड़जात्या मनोज अजमेरा रजत जांजगीर राकेश दोषी रीना दोषी सुनील शेट्टी सुनील बड़जात्या मुकेश सेठी रीना सेटी जितेंद्र बड़जात्या प्रकाश जैन अमित भट्ट मनोज मुखिया कमल गंगवाल सुनील गंगवाल, पिंकी बड़जात्या, श्रेयांस पाटनी, विजय सोगानी, अमित बैद जितेन्द्र बड़जात्या, अरुण सेठी, हर्ष काला अंकित जैन संतोषी सिंगी मनोज गोधा मनोज मोदसिया, अनिल गाड़िया, रोहित बाकलीवाल, अजय लुहाड़िया,अंकुर जैन,संजय बाकलीवाल,महिला वर्ग में निर्मला जी पांडेय रोशनी जी सोगानी रितु सोगानी रूप मोदसिया अंजु अजमेरा ज्योति बैद अचला सिंगी रूपल गोधा पाटनी नीलम जी सेठी निर्मला जी झांझरी नीलम काला नीलम बाकलीवाल रीता जैन उषा अजमेरा इत्यादि समाज की महिलाएं उपस्थित थी।
प्रवक्ता
कमल गंगवाल

error: Content is protected !!