जायरीन को कायड़ विश्राम स्थली पर ही रहना होगा

अजमेर। मोहर्रम के मौके पर देशभर से अजमेर पहुंचे हजारों जायरीन को प्रशासन के फरमान के मुताबिक कायड़ विश्राम स्थली पर ही ठहरना होगा। अन्य किसी विश्राम स्थली पर ठहरने वाले जायरीन को प्रशासन की ओर से कोई भी सुविधा नहीं दी जायेगी।
जानकारी के अनुसार पुष्कर रोड विश्राम स्थली व पुष्कर रोड पर बसों के जमावड़े से पैदा हुई समस्या को देखते हुए कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता ने जिला और पुलिस प्रशासन से बात की, तब कहीं जाकर प्रशासन ने सुध ली और यातायात पुलिस और प्रशासन के द्वारा विश्राम स्थली पर ठहरे जायरीन को कायड़ विश्राम स्थली जाने के निर्देश दिये गये। जायरीनों की सड़कों पर खड़ी बसों को हटा दिया गया। यकायक की गई व्यवस्था से जायरीन हैरान परैशान दिखे। कल तक तम्बू लगा कर पानी के पास डेरा डाले जायरीन तम्बू समेटते दिखे।
error: Content is protected !!