ब्रह्मपुरी से तोपदड़ा नाला कवर करने का काम शुरू

अजमेर, 25 सितम्बर। अजमेर शहर को शीघ्र ही एक नई सड़क की सौगात मिलने जा रही है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत 18 करोड़ रूपए की लागत से ब्रह्मपुरी से तोपदड़ा तक नाले को कवर कर सड़क बनायी जाएगी। नई सड़क के निर्माण से जयपुर रोड एवं कचहरी रोड का यातायात का दबाव कम होगा।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत आदि ने आज नई सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री देवनानी ने कहा कि हमने पिछले 5 साल में अजमेर शहर में विकास की एक नई मिसाल कायम की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अजमेर को विकास की नई योजनाओं की सौगात दी। शहर में हजारोंं करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए गए हैं। शहर ने विकास का एक नया दौर देखा है।
उन्होंने कहा कि अजमेर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत करीब 2 हजार करोड़ रूपए के कार्य होंगे। शहर की यातायात समस्या के निराकरण के लिए 220 करोड़ रूपए की लागत से एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में साइंस पार्क, सुभाष उद्यान, नगर वन उद्यान, हैरिटेज फिल्म लाइब्रेरी, अजमेर के किले का जीर्णोद्वार एवं 15.20 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाला साइंस पार्क शहर के पर्यटन के लिए एक नया अध्याय साबित होंगे।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष रूचि से देश की प्रमुख योजनाएं, स्मार्ट सिटी, हैरिटेज सिटी, अमृत, प्रसाद एवं अन्य योजनाएं अजमेर शहर में लागू की गई हैं। वाराणसी के बाद अजमेर ही एक ऎसा शहर है जहां यह प्रमुख योजनाएं लागू की गई है। केन्द्र व राज्य सरकार ने अजमेर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
श्रीमती भदेल ने कहा कि स्मार्ट सिटी में सरकार द्वारा करवाए जा रहे काम मील का पत्थर साबित होंगे। इसके साथ ही अजमेर के नागरिकों को भी स्मार्ट सिटिजन बनना होगा। उन्होंने कहा कि अजमेर में हजारों करोड़ रूपए के विकास कार्यों में शहर को विकास के नए पथ पर अग्रसर किया है। आने वाले दिनों में शहर और विकसित होगा।
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि प्राधिकरण ने अजमेर उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आमजन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए हैं। प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले सभी गांवों में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। विकास की यह गति निरन्तर जारी रहेगी।
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि अजमेर नगर निगम ने शहर की यातायात समस्या के निराकरण तथा सौंदर्यीकरण के लिए कार्य किया है। सभी प्रमुख मार्गों पर सडक चौड़ी करने तथा चौराहों का सौंदर्यीकरण करने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर को विकसित एवं सुव्यवस्थित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। अध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने कहा कि ब्रह्मपुरी से कचहरी रोड तक सड़क बनने से हजारों लोगों को फायदा होगा तथा आमजन को राहत मिलेगी। कार्यक्रम में श्री धर्मेश जैन, श्री अनिश मोयल, निगम के सीईओ श्री हिमांशु गुप्ता आदि उपस्थित थे।

महानरेगा के तहत 66 कार्यों के लिए 5 करोड़ 21 लाख 12 हजार रूपए स्वीकृत
अजमेर, 25 सितम्बर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत जिले की केकड़ी, पीसांगन, अरांई, जवाजा, मसूदा, सिलोरा एवं भिनाय पंचायत समितियों में 66 कार्यों के लिए 5 करोड़ 21 लाख 12 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि योजनान्तर्गत केकड़ी पंचायत समिति में 13 कार्यों के लिए एक करोड़ 18 हजार रूपये, पीसांगन पंचायत समिति में 15 कार्यो के लिए एक करोड़ 42 लाख 25 हजार रूपए, अरांई पंचायत समिति में 8 कार्यों के लिए 70 लाख 59 हजार रूपए, जवाजा पंचायत समिति में 16 कार्यों के लिए 70 लाख 98 हजार रूपए, मसूदा में एक कार्य के लिए 13 लाख 18 हजार रूपए, सिलोरा पंचायत समिति में 6 कार्यों के लिए 54 लाख 14 हजार रूपए तथा भिनाय पंचायत समिति में 7 कार्यों के लिए 69 लाख 80 हजार रूपए की वितीय स्वीकृति जारी की गई।

error: Content is protected !!