बीसलपुर के पानी के लिए जिला बार एसोसिएषन ने छेड़ी जंग

राजनेताओं, जनप्रतिनिधियो व राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को समीक्षा बैठक के लिए भेजा आमंत्रण

आज दिनांक 28.09.2018 को जिला बार एसोसिएषन अजमेर द्वारा बार कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक बीसलपुर के पानी पर अजमेर के हक की लड़ाई के संदर्भ मंे बार अध्यक्ष अजय त्रिपाठी की अध्यक्षता मंे बार कक्ष में बुलाई गई बैठक में जिला बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को आंमत्रित कर उनके सुझाव लिए गये और बीसलपुर पानी के लिए जिला बार एसोसिएषन द्वारा बैठक में जंग का ऐलान करते हुए अजमेर की जनता के हक की कानूनी लड़ाई को अपने हाथ में लिया तथा इस सम्बन्ध में अजमेर जिले के तमाम जनप्रतिनिधि जिनमें सांसद, समस्त मंत्रीगण, विधायकगण, महापौर, जिला प्रमुख, ए.डी.ए अध्यक्ष, उपमहापौर सहित समस्त पार्षदो व प्रमुख राजनैतिक दलो के अध्यक्षो, व्यापारिक, सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियों व समस्त यूनियनों, संगठनों के प्रतिनिधियो को कल दिनांक 29.09.2018 को दोपहर 1ः30 बजे बार सभागार में समीक्षा बैठक के लिए आंमत्रित किया और उनके विचार सुझाव व बीसलपुर के पानी के अजमेर के हक के संदर्भ में कार्य योजना बाबत् विषेष आग्रह कर बुलाया गया है।
जिला बार एसोसिएषन के संयुक्त सचिव डा. राहुल भारद्वाज बगरू ने बताया कि बीसलपुर के पानी पर अजमेर के एकाधिकार को लेकर जिला बार एसोसिएषन द्वारा वर्ष 2009 मंे अजमेर स्थायी लोक अदालत में याचिका कर अजमेर की जनता के हितार्थ व जलापूर्ति के सम्बन्ध में ऐतिहासिक फैसला दिया गया था जिसकी क्रियान्विति करीब दस वर्षो तक नही हुई और अचानक राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा 24 जुलाई 2018 को बार की अनुपस्थिति में बिना बार एसोसिएषन की जानकारी में आदेष जारी करते हुए स्थायी लोक अदालत के फैसले को क्षेत्राधिकार के आधार पर अपास्त कर दिया। जिसके सम्बन्ध में जिला बार एसोसिएषन को जानकारी होते ही बार ने मामले की संवेदनषीलता, गम्भीरता व अजमेर की जनता के हितो पर हो रहें कुठाराघात को देखते हुए तत्काल आपात बैठक बुलाकर उक्त निर्णय लिया बैठक में बार के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जतन चन्द जैन, सत्यकिषोर सक्सेना, अनिल नाग, अषोक माथुर, सुरेन्द्र जालवाल इत्यादि ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तथा वर्तमान बीसलपुर की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में 72 से 96 घन्टे में पानी की जलाआपूर्ति व आने वाले भीषण गर्मी के समय को ध्यान में रखते हुए अजमेर की जनता को भयावह स्थिति से बचाने के लिए कठोर व सकारात्मक निर्णय लेने की आवष्यकता बताई तथा उन्होने कानूनी लड़ाई के साथ साथ जनप्रतिनिधियो को आगे आकर अजमेर की जनता के हितो की लड़ाई के लिए आवहान् किया। जिला बार एसोसिएषन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, राजेन्द्र सिंह राठौड़, सचिव समीर काले, कोषाध्यक्ष अजित पहाड़िया, पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप यादव, कार्यकारिणी सदस्य पीयूष जैन, अखिलेष कुमार गर्ग ने भी बैठक में विचार व्यक्त करते हुए आगामी रणनीति जनप्रतिनिधियो की समीक्षा बैठक कर रूप रेखा बनाने व कानूनी लड़ाई को जारी रखने का ऐलान किया तथा बैठक में अधिवक्ता उरप्रीत सिंह, विवेक पाराषर, योगेन्द्र ओझा, संजय गुर्जर, पंकज जैन, कुलदीप सिंह, सत्यनारायण हावा, हरि सिंह गुर्जर कार्यकारिणी सदस्य राजीव शर्मा, किषन गोपाल खत्री, तेजन्द्र सिंह, श्रीप्रकाष श्रीवास्तव, सुमित्रा पाठक, कु0 तारा, जिनेष सोनी, प्रभू गुर्जर, वैभव जैन, ब्रिजेष पाण्डे सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे। जिला बार एसोसिएषन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने सभी जनप्रतिनिधियो से अजमेर के हितो के लिए समीक्षा बैठक मेें भाग लेने की पूरजोर अपील की।

राहुल भारद्वाज बगरू
सहसचिव
9928676093

error: Content is protected !!