वर्तमान समय में स्वदेषी की प्रासंगिकता

वर्तमान समय में चक्राचौध वाले विज्ञापनों एव आपसी होड तथा विभिन्न बडी विदेषी कम्पनियों के पैसों के परिणाम स्वरूप टीवी चैनलों के माध्यम से दिखाए जा रहे है यह बात मंगलवार को डीएवी सी सै स्कूल केसरगंज में विद्याथियों को सम्बोधित करते हुए स्वदेषी जागरण मंच के महानगर संयोजक डॉ संत कुमार ने कही

स्वदेषी जागरण मंच अजयमेरू के तत्वावधान में स्वदेषी पखवाडे के तहत बोलते हुए डॉ संत कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रायोजित नाटकों के चलते हम वैष्विक उपभोक्तावाद के चंगुल में फसते जा रहे हैं। हम भारतीयों की सरल प्रवृति इन सभी माध्यमों से परोसे जा रहे मीठे जहर से हमारी स्वदेषी संस्कृति व सामाजिक ताने बाने को नुकसान पहुंचा रही है हमें संस्कृति के इस प्रदूशण से बचना चाहिए।

आज भारत के नागरिक स्वयं ही विदेषी कम्पनियों की उपभोक्ता वस्तुओं को महंगे दामों में खरीद का भारतीय अर्थव्यवस्था को और कमजोर कर रहे है और भारत में बेराजगारी को बढावा दे रहे है डॉ संत कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में स्वदेषी की प्रासंगिता को नकारा नही जा सकता भारत स्वदेषी के अभाव मे पुनः अर्थिक गुलामी की ओर अग्रसर होगा।

डॉ कुमार ने कहा कि भारतीय तैयार हमारे है ओर भारतवासी अपने त्यौहारों को मनाने के लिए विदेषी सामान का उपयोग कर रहे है हमें आने वाले त्यौहारों में स्वदेषी सामान खरीदना है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरूण अरोडा स्वदेषी जागरण मंच के विभाग संयोजक थे

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर षास्त्री तथा सरस्वती के चित्र पर माल्याअर्पण कर दीप प्रज्जवलित किया कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती नरेन्द्र कौर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला संयोजक स्वदेषी जारगण मंच सुरेष उपाध्याय ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया मंच संचालन अध्यापिका प्रसुन षर्मा ने किया। इस अवसर पर रमेष जी कष्यप, ममता सारस्वत नीलम वर्मा षोभा कठैत सहित अनेक अध्यापक उपस्थित थे

डॉ संत कुमार
9829191060

error: Content is protected !!