बेटी बचाने की मुहिम में गांव-गांव हुई बेटी पंचायत

अजमेर, 05 अक्टूबर। जिले में डॉटर्स आर प्रीशियस कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे है। जिले में बेटी बचाओं के प्रति जन जागरूकता अभियान डॉटर्स आर प्रीशियस के अन्तर्गत बेटी पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिले में सितम्बर माह में चार चरणों में 168 ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में लगभग 15675 आमजन को बेटिया अनमोल है, का संदेश दिया गया। इस क्रम में शुक्रवार को जिले की 113 ग्राम पंचायतो पर बेटी पंचायत संवाद कार्यक्रम आयोजित कराये गये।

डॉ. कृष्ण कुमार सोनी मुख्य चिकित्सा एंव स्वा.अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से माह सिंतम्बर 2018 मे चार चरणों में 168 ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत कार्यक्रम आयोजित कराये गये। जिनमें लगभग 15 हजार 675 आमजन सम्मलित हुए जिसके बाद 05 अक्टूबर को 113 ग्राम पंचायतो पर बेटी पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 10 हजार 434 आमजन सम्मिलित हुए, इस प्रकार जिले की समस्त 281 ग्राम पंचायतों पर बेटी पंचायत कार्यक्रम सितम्बर व अक्टूबर में आयोजित कराया गया। जिसमेें लगभग 26 हजार 109 आमजन सम्मिलित हुए जिन्हें कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संकल्प दिलाया जाकर बेटीयां अनमोल है का संदेश दिया गया। उपस्थित ग्राम वासियों को प्रजेंटेशन, इमोशनल एनिमेशन फिल्म दिखाई गयी तथा बेटे-बेटियों में किये जा रहे भेदभाव के संम्बध में चर्चा की गयी। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही राजश्री योजना, मुखबिर योजना की विस्तृत जानकारी ग्रामवासियों को दी गयी तथा लघु फिल्म दिखाई गई बेटी पंचायत को लेकर गांव गांव मे लोगों मेंं उत्साहवर्धक भागीदारी रही। सामाजिक सरोकार में जुडे लोग भी इस पुनित महाअभियान में आगे बढकर कन्या रक्षक की भूमिका निभा रहे है। लोगो ने आगे आकर समाज से इस कुरीति को दुर करने मे अपना सहयोग देने हेतु आश्वशत् किया । बेटी पंचायत मे पोषण अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक बच्चे किशोर-किशोरी, गर्भवती महिलाओं एवं धातर््ी माताओं को आवश्यक पोषण की जानकारी देकर पोषण अभियान का प्रचार प्रसार किया गया ।

इन ग्राम पंचायतों में हुई बेटी पंचायत

जिले के 8 उपखण्डो की 113 ग्राम पंचायत किशनपुरा, सरमालिया, बामनहेडा, सुरडिया, सुहावा, देलवाडा, बालाड, कोटड़ा, जवाजा, तारागढ़, रावातमाल, सुरजपरा, मालातो की बेर, सलेमाबाद, सलेमाबाद, रालावता, नुवा, पनेर, रधुनाथपुरा, कोठारी, जाजोता, नोसल, सिंनोदिया, पाटन, तीलोनिया, नलू, दिडवाड, त्योद, झिरोता, मनोहरपुरा, ललूवा, गोठियाना लाई, भगवन्तपुरा, सूपा, डबरेला, रामपाली भोगादी आदि ग्राम पंचायत में बेटी पंचायत कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिसमें उपस्थित आमजन द्वारा बेटी बचाने का सकंल्प लिया गया।

यह हैं डॉटर्स आर प्रीशियस अभियान

जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक ओमप्रकाश टेपण ने बताया कि 23 सितम्बर 2016 को चिकित्सा मंत्री ने जयपुर में एक समारोह में डॉटर्स आर प्रीशियस कार्यक्रम का शुभारंभ किया पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना के बाद समाज में जाग्रती अभियान आयोजित करने से आमजन की मानसिकता को बदलने से आशाअनुरूप सफलता मिल सकती है। इसी सोच के साथ डॉटर्स आर प्रीशियस‘‘ अभियान चालू किया गया। यह कार्यक्रम जिले में लगातार आयोजित किये जा रहे है। अब तक जिले में डॉटर्स आर प्रीशियस (डेप-1, डेप-2, डेप-3) 17, नवम्बर, 2017 को 25 संस्थानों में आयोजित कराया जाकर 5 हजार 256 छात्र-छात्राओं को बेटी बचाओं अभियान से जोडा गया। डेप-2 24, जनवरी, 2018 को एक साथ एक समय 109 संस्थानों में आयोजित कराया गया। जिनमें लगभग 16 हजार 301 छात्र-छात्राओं एवं आमजन को इस अभियान से जोडा गया। डेप-3 में 281 ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत आयोजित कर लगभग 26 हजार 109 ग्रामवासियों, आमजन को इस अभियान से जोडा गया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान में डॉ. रीना व्यास, डॉ. अनिता खुराना, डॉ. दीपाली लाल, डॉ. लता अग्रवाल सह आचार्य, संतोष कुमार सिंह डीपीएम, राजकुमार मण्डरावलिया तथा एनआरएचएम की जिला व ब्लॉक टीम द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया।

error: Content is protected !!