शहनाज बानो के दिल का भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में हुआ निःशुल्क इलाज

मित्तल हाॅस्पिटल के डाॅ. सूर्य ने किया आॅपरेशनः दिल का वाल्व बदला
अजमेर, 8 अक्टूबर( )। रायकों का वास, रागड़ियों का मोहल्ला, पाली निवासी 21 वर्षीय शहनाज बानो का मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दिल का वाल्व बदला गया ।
वह लम्बे अर्से से सांस फूलने, दिल की घड़कन तेज चलने तथा नींद नहीं आने से पीड़ित थी। उसकी दैनिक जीवनचर्या पूरी तरह बिगड़ चुकी थी। वह सामान्य जीवन नहीं जी पा रही थी। पारिवारिक आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ नहीं होने से उसे इलाज में अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा था। पाली सेवा मण्डल और सेवा समिति की ओर से प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को पाली में आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में रोगी के पहुंचने पर उसे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ की सलाह दी गई।
पाली विधायक ज्ञानचंद पारख के मार्गदर्शन में पीड़ित को मित्तल हाॅस्पिटल अजमेर भेजा गया। जहां वरिष्ठ हार्ट एंड वास्कुलर सर्जन डाॅ सूर्य ने रोगी की अपेक्षित जांच के बाद उसके दिल का वाल्व बदल दिया गया। रोगी का सफल आॅपरेशन होने पर पाली सेवा मण्डल एवं सेवा समिति के सचिव प्रमोद जेथलिया, विजयराज बम्ब, कृष्ण शर्मा, महेन्द्र अरोड़ा, शिवकरण झंवर, लालचंद मेहता आदि समाजसेवियों ने पाली से अजमेर पहुंच कर मित्तल हाॅस्पिटल में रोगी और उनके परिवारजन से मुलाकात की व कुशल क्षेम पूछी।
सचिव प्रमोद जेथलिया ने बताया कि पाली सेवा मण्डल और सेवा समिति की ओर से स्वास्थ्य जागरुकता एवं पीड़ित मानव सेवा के सतत आयोजन के तहत ही 29 सितम्बर को विश्व हृदय रोग दिवस के अवसर पर लाखोटिया गार्डन, पाली में मित्तल हाॅस्पिटल तथा नगर परिषद, पाली के संयुक्त तत्ववावधान में हृदय रोग जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें अनेक लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डाॅ.सूर्य ने सभी को अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराते रहने और नियमित व्यायाम करने की सलाह दी थी। इस जागरुकता कार्यक्रम से प्रेरित होकर ही 19 व्यक्तियों ने तो एक साथ मित्तल हाॅस्पिटल पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। जेथलिया ने मित्तल हाॅस्पिटल की चिकित्सा सेवाओं की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि विधायक ज्ञानचंद पारख के मार्गदर्शन में पाली सहित आसपास के क्षेत्र के सैंकड़ों निर्धन और जरूरतमंद रोगियों को प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में उपचार लाभ दिलवाया जा चुका है। इनमें कमोवेश 80 से अधिक रोगियों को तो मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में स्वास्थ्य लाभ मिला है। इन रोगियों में दिल की बीमारियों से ग्रसित, दिमाग, सिर व रीढ़ की हड्डी में चोट से पीड़ित तथा पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोगी शामिल हैं।
ज्ञातव्य है कि मित्तल हाॅस्पिटल अजमेर संभाग का एकमात्र एनएबीएच मान्यता प्राप्त हाॅस्पिटल है, जहां एक ही छत के नीचे हृदय रोग, गुर्दा रोग, कैंसर रोग, पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोग, ब्रेन व स्पाइन रोग आदि सभी सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि राज्य सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सुपरस्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाओं में उपचार के लिए अधिकृत मित्तल हाॅस्पिटल अब तक करीब 2 हजार 400 से अधिक जरूरतमंद निर्धन पीड़ितों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ पहुंचा चुका है। इन पीड़ितों को हृदय रोग से संबंधित एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाईपास व वाल्व सर्जरी, कैंसर सर्जरी, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सिर व रीढ़ की हड्डी में चोट, यूरोलोजी में पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोग से संबंधित आॅपरेशन, गुर्दा रोगियों के डायलिसिस आदि की चिकित्सा सुविधा एवं सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
फोटो- मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दिल के रोग का निःशुल्क उपचार लाभ पाने वाली पीड़ित शहनाज बानो की कुशलक्षेम पूछते पाली सेवा मण्डल व सेवा समिति के पदाधिकारी।

सन्तोष गुप्ता
जनसम्पर्क प्रबंधक/9116049809

error: Content is protected !!