सिंधी युवा संघ द्वारा असू चंड महायात्रा 10 को

सिंधी युवा संघ द्वारा आज दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को असू चंड के पावन अवसर पर भव्य ‘असू चंड ज्योत व छेज महायात्रा’ निकाली जाएगी। यात्रा का शुभारम्भ ईदगाह रोड सब्ज़ी मंडी स्थित पूज झूलेलाल मदिर (साओ बहराणो) से होगा। कार्यक्रम के प्रथम चरण में भगवान श्री झूलेलाल की आरती साहिब का आयोजन होगा जिसमें ज्योत जागकर पल्लव अरदास की जाएगी। आरती के पश्चात् प्रसाद वितरण के साथ साथ ढोल-शहनाई का वादन होगा तथा छेज लगायी जाएगी। अपने चेटीचंड के विशाल जुलुस के लिए विख्यात अजमेर शहर में आज पहली बार असू चंड के पावन पर्व पर भव्य आयोजन किया जायेगा।
ठीक 06.30 बजे कार्यक्रम के गणमान्य अतिथि यात्रा का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे। सुसज्जित रथ में झूलेलाल साहब की ज्योत को सवार करके नगर भ्रमण कराया जायेगा। रथ के साथ साथ असंख्य युवा अपने अपने वाहनों पर जुलुस के रूप में शामिल होंगे। यात्रा पांच अहम ठहराव यथा पूज उदेरोलाल मंदिर हासी बाई धर्मशाला, लौटनी देवी मंदिर, पूज नसरपुर मंदिर, हेमू कालानी चौक तय करके मदार गेट चौक पर समाप्त होगी। सम्पूर्ण मार्ग में व्यापारिक संगठनों व गणमान्य नागरिकों द्वारा यात्रा के भव्य स्वागत की पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं। मदार गेट चौक पर समापन का विशेष भव्य आयोजन किया जायेगा। सिंधी युवा संघ के सभी सदस्य इस महायात्रा का प्रबंधन का कार्य देखेंगे।
आज की इस महायात्रा का विशेष आकर्षण सिंधी युवाओं द्वारा छेज नृत्य का प्रस्तुतीकरण होगा। यात्रा के विभिन्न ठहरावों पर उत्साहित सिंधी युवाओं द्वारा छेज नृत्य का आनंद लिया जायेगा। जिसके लिए समस्त व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं। सिंधी ढोल व शहनाई की मधुर धुनों पर ऊर्जावान सिंधी युवा सिंधी सांस्कृतिक नृत्यों का प्रदर्शन करेंगे। यात्रा के मार्ग में डीजे पर सिंधी लोक गीतों पर थिरकते हुए युवा यात्रा का संचालन करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए पुष्प वर्षा, स्वागत द्वार, प्रसाद वितरण आदि की पूरी व्यवस्था विभिन्न संगठनों व गणमान्य नागरिकों द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम के अंतिम चरण में महाज्योत का विधिवत जलार्पण किया जायेगा तथा विश्व कल्याण, शांति, सद्भाव व समरसता की पल्लव प्रार्थना के साथ कार्यक्रम को पूर्णता दी जाएगी।

error: Content is protected !!