पांच दिवसीय कृशि तंरग कार्यक्रम का षुभारम्भ

कृशि विभाग दयानन्द महाविद्यालय के तत्वावधान में गुरूवार को पांच दिवसीय कृशि तंरग कार्यक्रम का षुभारम्भ हुआ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि प्रत्येक वर्श की भांति कृशि संकाय के विद्यार्थियों को कुशि क्षेत्र में हुए नवाचारों से अवगत करने सहित विभिन्न सहषैक्षिक गतिविधियों का आयोजन महाविद्यालय में आयोजित किया जाता है जिसमें महाविद्यालय में नवप्रवेषी विद्यार्थियों को स्वागत, मेहंदी प्रतियोगिता जलेबी रेस, कृशि रंगोली, छात्राओं के लिए बैडमिंटन, 100 मीटर दौड किक्रेट वौलीबॉल, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता अंताक्षरी, म्युजिकल चेयर, एकल गायन समूह नृत्य, सहित पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाता है।

कृशि विभाग के डीन डॉ आर एल सिंह ने बताया कि गुरूवार को पांच दिवसीय कृशि तरंग सप्ताह का षुभारंभ नवप्रवेषी विद्यार्थियों के स्वागत के साथ प्रारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृशि विज्ञान केन्द्र तबीजी के निदेषक डॉ डी ए भाटी थे जिन्होंने विद्यार्थियों को आर्षिवचन में कृशि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर प्रकाष डाला तथा विद्यार्थियों को अनुसंधान कर कृशि क्षेत्र में अपना भविश्य बनाने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांन द्वारा मुख्यअतिथि डॉ डी एस भाटी का माल्याअर्पण कर स्वागत किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्यअतिथि द्वारा सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलीत कर किया गया। इस अवसर पर कृशि संकाय के डॉ सुनील कुमार षर्मा एम एल वर्मा प्रो एस पी पिलानिया, डॉ वी के वर्मा पंकज कुमार सीमा जाट दिगम्बर सिंह, लाड कंवर केदारी सिंह सहित अनेक व्याख्याता उपस्थित थे। श्रेया मिश्रा दिव्या गुर्जर अमित यादव अनिल कुमार, हिम्मत चौधरी रवि षंकर यादव सहित कृशि संकाय के अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे प्राचार्य ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन दीपक लक्षीता चौहान ने किया।

संत कुमार 9829191060

error: Content is protected !!