ब्रेन साइंस के माध्यम से सफलता की सुनिष्चितता सौ प्रतिषत

हर व्यक्ति जीवन में सफल होना चाहता है कोई सफल वैज्ञानिक बनना चाहता है, तो कोई सफल साहित्यकार या व्यापारी क्षेत्र अलग अलग हो सकते है परन्तु सफलता सभी चाहते है यह बात गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड प्राप्तकर्ता श्री विनोद षर्मा ने षु्रकवार को विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कही

दयानन्द महाविद्यालय के सभागार में आयोजित ब्रेन साइंस विशय पर बोलते हुए विनोद षर्मा ने कहा कि सफलता का सीधा सम्बंध सफल होने वाले के ब्रेन से है और हमें यदि मस्तिश्क विज्ञान की जानकारी है तो हम सीधे सफलता की ओर अपना स्थान सुनिष्चित कर लेते है सफलता को विज्ञान के द्वारा कैसे प्राप्त किया जा सकता है

विनोद षर्मा ने बौद्विक क्षमता के विकास स्मरण षक्ति में वृद्वि अधिगम् की सरल विधियों व अच्छे अंक लाने के सरल उपाय सहित प्रतियोगी परीक्षा उतीर्ण करने के तरीकों पर सभागार में उपस्थित विद्याथर््िायों की जिज्ञासा का समाधान उदाहण के साथ प्रस्तुत किया। कामर्स विभाग के तत्तवावधान में आयोगित कार्यक्रम का षुभारंभ डीएवी गान के साथ सरस्वती के चित्र पर दीपप्रज्जवनल कर किया गया महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने विनोद षर्मा का स्वागत किया। । इस अवसर पर महाविद्यालय उपाचार्य डॉ मुत्युन्जय कुमार सिंह द्वारा विनोद षर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ मेघना टंडन द्वारा विनोद षर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर डॉ एच के सेन, डा रफीक, डॉ भूपेन्द्र सिंह राजश्री बंसल सुरभी कपिल कुमार भूपेन्द्र जायसवाल, भीम सिंह, सोनिया जोजफ सहित अनेक व्याख्याता सहित छात्र संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहरिया उपस्थित थे।

संत कुमार 9829191060

error: Content is protected !!