संगठनात्मक रूप से होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

अजमेर 13 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर जिला कि आज एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, महापौर धर्मेंद्र गहलोत ,एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा की मौजूदगी में हुई इस बैठक में अक्टूबर माह में संगठनात्मक रूप से होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई जिसमें आगामी 15 अक्टूबर को अजमेर दक्षिण का नव मतदाता सम्मेलन तथा आगामी 17 अक्टूबर को अजमेर उत्तर का नव मतदाता सम्मेलन संपन्न करना निश्चित हुआ बैठक में तय किया गया की पार्टी की सभी बूथ समितियों का नव शक्ति सम्मेलन उत्तर विधानसभा तथा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आगामी चौबीस अक्टूबर को होंगे जिसमें प्रत्येक बूथ से बूथ अध्यक्ष, महिला ,ओबीसी ,एससी ,एसटी ,लाभार्थी ,युवा व आईटी प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे इसी प्रकार दिनांक 28 अक्टूबर को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आदर्श मंडल ,झलकारी बाई मंडल, आर्य मंडल में कमल संदेश रैली का आयोजन किया जाएगा तथा 31 अक्टूबर को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बजरंग मंडल ,पृथ्वीराज मंडल, दाहरसेन मंडल में कमल संदेश रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक बूथ से न्यूनतम 10 मोटरसाइकिल धारी कार्यकर्ता भाग लेंगे साथ ही सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित होने वाले रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि आगामी 2 से 4 नवंबर के बीच पार्टी द्वारा तीन दिवसीय महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसमें पार्टी के प्रत्येक बूथ स्तर पर प्रत्येक घर में व्यापक जनसंपर्क होगा तथा पार्टी में सरकार की योजनाओं को लेकर कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे पार्टी जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी की जिला ,मंडल ,शक्ति केंद्र व् बूथ इकाइयों के साथ ही पार्टी के सभी अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारियां दी गई है।
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि पिछले 5 सालों में अजमेर का तीव्रगति से विकास हुआ है तथा शहर की तस्वीर बदली है आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने कार्यों का कार्य विभाजन कर पूरी शक्ति के साथ इन चुनावों में जुट जाएं महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि अजमेर शहर में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लगभग 85,000 लाभार्थी हैं जिन से जीवंत संपर्क एवं सहयोग भाव के साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियां सुनिश्चित करें अध्यक्ष शिव शंकर ने कहा कि राजस्थान में इस बार जनता फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्पित है महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने विगत 6 अक्टूबर को प्रधानमंत्री जी की सभा में अजमेर महानगर की महत्वपूर्ण भागीदारी एवं सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित होने पर पार्टी की बूथ शक्ति केंद्र मंडल जिला तथा सभी बनाई गई समितियों का आभार व्यक्त किया।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री रमेश सोनी ने किया और आभार महामंत्री जयकिशन पारवानी ने व्यक्त किया बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार लालवानी, सोहन शर्मा, योगेश शर्मा ,मुकेश खींची,पवन बैरवा , राजीव भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल ,सुलोचना शुक्ला ,विकास सोनकर ,संपत भाटी , सोमरत्न आर्य,घीसू लाल गढ़वाल, प्रचार मंत्री संदीप गोयल ,जिला मंत्री रविंद्र जसोरिया ,अमृत नहारिया , उषा किरण जोशी, राजेश घाटे, मोहन राजोरिया ,दीपेंद्र लालवानी, नरपत सिंह ,कोषाध्यक्ष संजय अरोड़ा ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शंकर गुर्जर ,दीपक सिंह राठौड़, महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रशांत यादव ,किसान मोर्चा जिला महामंत्री महावीर सिंह राठौड़ ,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सफीक खान ,एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश मीणा, सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे

प्रचार मंत्री
संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!