अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति जुम्मेदारी उठाना चाहिए

छतरपुर 13 अक्टूवर 2018- प्रार्चाय श्रीमतीक माधुरी गुप्ता ने अभिभावक संघ की बैठक एवं मतदाता जागरूकता विचार गोष्ठी काष्षासकीय हाई स्कूल बारी विधान सभा क्षेत्र छतरपुर में संस्था आयोजन किया जिसमें समाजसेवी संतोष गंगेले बिषेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम चरण कुषवाहा ष्ष्यामरा ने की । बैठक में ष्ष्यामरा हर्रई बारी ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 25 ग्रामीणों ने भाग लिया । बैठक का संचालन श्री गौरव साहू षिक्षक व्दारा किया गया ।
सर्व प्रथम मॉ सरस्वती का पूजन अतिथि संतोष गंगेले कर्मयोगी एवं अभिभावक श्री राम चरण कुषवाहा ने किय तत्पष्चास संस्था की छात्राओंने बंदना गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का ष्षुभारम्भ कु0 रजनी अहिरवार, रोषनी अहिरवार रोषनी कुषवाहा, गायत्री अहिरवार कु0 मानषी बेटियों को पूजन एवं सम्मान के साथ अतिथि ने संस्था के सभी छात्र-छात्राओं को नैतिक षिक्षा, सभ्यता एवं संस्कारों के साथ साथ नषा मुक्ति , स्वच्छता, यातायात नियमों तथा षिक्षा एवं सुरक्षा पर विस्तार से समझाया साथ ही 28 नवम्बर 2018 को होने वाले विधान सभा चुनाव में विद्यार्थी की भूमिका उनके सहयोग पर विचार रखें । इस अवसर पर बच्चों को नैतिक षिक्षा से संबंधित अनेक उदाहरण सहित कहानियॉ बताई उनको बौध्दिक ज्ञान देकर परिवार समाज और राष्ट्र निर्माण में सहयोगी अपील की । इस अवसर पर अनेक विद्यार्थीओं ने अपने अपने विचारों के माध्यम से निर्वाचन में मतदाताओं की भूमि एवं लोकतंत्र की रक्षा पर विचार रखें ।
प्रार्चाय श्रीमतीक माधुरी गुप्ता ने अभिभावक संघ की बैठक एवं मतदाता जागरूकता विचार गोष्ठी काष्षासकीय हाई स्कूल बारी विधान सभा क्षेत्र छतरपुर में संस्था के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की तथा तीन माह के परीक्षा परिणामों के बाद कमजोर विद्यार्थीओं के माता-पिता उनके अभिभावकों से कहा कि सम्पूर्ण जुम्मेदारी षिक्षक पर नही डालती चाहिए , विद्यार्थी के अभिभावक की भी बहुत कुछ जुम्मेदारिया होती है उनका निर्वाहन करें । सरकार की षिक्षा योजनाओं एवं उनको बच्चों तक भेजने की जानकारी दी । षिक्षक किषनु यादव, प्रेमलता षर्मा, प्रीति षर्मा बंदना चौरसिया, सुनीता ष्षर्मा, राम मनोहर तिवारी, गौरव साहू आषीष ष्षर्मा बालकिषन कुषवाहा सहित सभी बच्चों को मुख्य अतिथि संतोष गंगेले कर्मयोगी ने मतदान कराने एवं लोक तंत्र की रक्षा के लिए संकल्प ष्षपथ दिलाई ।
संतोष गंगेले इसके पूर्व अनेक षिक्षण संस्थाओं के साथ ष्षा0मा0षा0 मोरवा पहुॅचे जहां उन्होने बच्चों को समझाया तथा प्रार्चाय श्रीमती संगीता गुप्ता राम प्रसाद अहिरवार, श्री राम प्रसाद पाठक जी के साथ मतदान के बारे में समझाया और संकल्प ष्षपथ दिलाई ।

error: Content is protected !!