कलाम की जयंति पर ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में चादर पेश

अजमेर/ पूर्व राष्ट्रपति स्व.डॉ.ए.पी.जे.अबुल कलाम की जयंति के एक दिन पूर्व हर साल की तरह इस साल भी गरीब नवाज़ वेलफेयर सोसायटी की ओर से
महान सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में चादर पेश कर दुआ की गयी इस दौरान सभी धर्मो व समाज के लोगो ने शिरकत की
रीयाज अहमद मंसूरी .दिलीप सिंह राठौड़ व रुस्तम अली घोसी के नेतृत्व में दरग़ाह बाजार में सभी धर्मो के लोग इकठ्ठा हुए यहाँ से सभी लोगों कौमी एकता
नारे लगाए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई जब तक सूरज चांद रहेगा अब्दुल कलाम तेरा नाम रहेगा अब्दुल कलाम अमर रहे अमर रहे
ख्वाजा साहब के खादिम सैय्यद काजी अलीमुद्दीन चिश्ती ने बारगाहे ग़रीब नवाज में सभी लोगो की और से अकीदत के फूल और चादर पेश कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी
पूर्व राष्ट्रपति मरहूम एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया
समाज सेवीका सबा खान ने बताया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक वैज्ञानिक होने के साथ मनोवैज्ञानिक भी थे। उनको चेहरा पढ़ना भी आता था। वो किसका भी चेहरा पढ़कर उसके बारे में बता देते थे
पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम, उस शख्सियत का नाम है,जो जीवनभर शिक्षा के लिए बच्चों ओर बड़ों को बताते थे और हमेशा देश को आगे बड़ाने के लिए हमेशा प्रयास करते रहे
रीयाज अमहद मंसूरी ने बताया की बच्चों व युवाओं में राष्ट्रप्रेम व आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो खड़े होने की सीख भी दी
देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन अब्दुल कलाम हमेशा देश को दिशा दिखाते रहें महान वैज्ञानिक होने और देश के राष्ट्रपति बनने के बावजूद एपीजे अब्दुल कलाम में उन्होंने हमेशा एक आम आदमी की जिंदगी जीने की कोशिश की उनकी जिंदगी के ऐसे कई किस्से हैं जो उनकी दरियादिली की छाप छोड़ते हैं
दरगाह जियारत के बाद खादिम काजी अलीमुद्दीन ने सभी की दसतार बधी कर और पुरे देश के अमन और शांति के लिये दुआ की
पूर्व पाषद दिलीपसिंह राठौड़ ने बताया के
डॉ कलाम दूसरों की मेहनत और खूबियों को तहेदिल से सराहते थे देश प्रेम से लबरेज है
चादर के जुलुस में . दिलीपसिंह राठौड़. रीयाज अहमद मंसूरी .सबा खान रूस्तम अली घोसी . दिलीप सामनानी. सरदार भजन सिंह . किशनगिरी . यामीन खान. सजजी मैथ्यू . इदू भाई . कललु कुरैशी . रमेश चंद.आसिफ भाई मंसूरी जयपुर वाले,ओम प्रकाश मेघवाल,पुखराज सिह, बाबू घोसी, आदि कई लोग मौजूद थे

ऐपीजे अब्दुल कलाम किवज प्रतियोगिता
दिनांक 15.10.18 सोमवार को बलोसम सीनियर सेकेंडरी स्कूल वैशाली नगर में ऐपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष मे गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी ( सवधम कौमी एकता )अजमेर
दवारा उनके जीवन से समबन्धित
किवज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें अजमेर शहर के कई स्कूल के विधाथी हिस्सा लेंगे
प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल प्रागंण मे सुबह 10 बजे से 11 बजे तक किया जायेगा
आपसे अनुरोध है कि आप अपने संवाददाता ओर कैमरामेन को समय से भेजने का कष्ट करें

निदेशक अशोक कश्यप
98285 40044

error: Content is protected !!