केकड़ी के लिए अलादीन का चिराग ढूंढने में लगी हे भाजपा

शीर्ष नेतृत्व के पास मुख्य रूप से तीन दावेदारों ने बना रखी हे अपनी साख
सिकंदर अली ए पीन्यूज़
विधानसभा का चुनाव नजदीक हे ऐसे में शीर्ष नेतृत्व के पास केकड़ी विधानसभा की सीट भाजपा के लिए सर दर्द बानी हुई हे .भाजपा का गड माने जाने वाली इस सीट पर स्थानीय विधायक की तो प्रतिस्थता दाव पर हे इसके साथ भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी केकड़ी सीट को जितना निश्चय बना चुकी हे .हलाकि यहाँ से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वालो की फेहरिश्त तो काफी लम्बी हे लेकिन आलाकमान अलादीन का चिराग ढूंढने में लगी हे .भाजपा विरोधी इस लहर में भी अलादीन के चिराग से ऐसा चमत्कारित जिन्न प्रकट हो की वो इस नैया को पार लगा दे इसी जद्दोजहद में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व केकड़ी विधानसभा की सीट पर टिकट वितरण को लेकर गंभीर मंथन कर रही हे .और इसी का परिणाम हे की इस वक्त केकड़ी विधानसभा से तीन दावेदारों की स्थति काफी मजबूत हे .जानकारी के अनुसार पार्टी के निजी स्तर ओर गुप्त सर्वे रिपोर्ट के अनुसार केकड़ी से वर्तमान विधायक शत्रू गन गौतम सहित राजेंद्र विनायका ,और पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल प्रबल दावेदार के रूप में सामने आ रहे हे हलाकि अंतिम समय में ऊंट किस करवट बेठे ये बात अलग हे क्यों की भाजपा में और भी कई उम्मीदवार हे जो अपनी दावेदारी जाता रहे हे और शीर्ष नेतृत्व को अपना बायोडेटा भी थमा चुके हे .लेकिन भाजपा द्वारा इस बार गंभीर मंथन के बाद ही केकड़ी विधानसभा के टिकट की घोषणा की जाएगी हो सकता हे सबसे अंत में यहाँ की घोषणा हो .ये बात भी साफ हे की कांग्रेस से पहले और अंतिम उम्मीदवार के रूप में रघु शर्मा ही चुनाव मैदान में होंगे .ऐसे में यहाँ की सीट भाजपा के लिए एक चुनौती होगा .भाजपा से शत्रुघन गौतम की दावेदारी इसलिए मजबूत बताई जा रही हे की क्षेत्र में कराये गए विकाश कार्य और लगातार लोगो के संपर्क में रहकर आम जनता से जुड़ाव मुख्य कारन हे लेकिन गौतम को टिकट वितरण से भाजपा में ही विरोधाभाष का खतरा अधिक मंडरा रहा हे .वही दूसरे प्रबल दावेदार के रूप में भाजपा के युवा नेता राजेंद्र विनायका की दावेदारी मजबूत स्थिति में हे .लगातार क्षेत्र में जनसम्पर्क हर आम और खास भाजपा कार्यकर्त्ता से सीधा जुड़ाव साथ ही राजेंद्र विनायका को टिकट देने से भाजपा में विरोधाभाष का खतरा नहीं होने की संभावना हे .साथ ही राजेंद्र विनायका की सर्वे रिपोर्ट भी शीर्ष नेतृत्व के पास असरदार साबित हुई हे तीसरा नाम पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल का नाम भी शीर्ष नेतृत्व की नजर में ख़ास बना हुआ हे .उसका कारन हे की वर्तमान में पालिका अध्यक्ष हे साथ ही एक युवा और ऊर्जावान व्यक्तित्व के साथ कुछ कर गुजरने की क्षमता रखना और पालिका द्वारा केकड़ी क्षेत्र में कराये गए विकाश कार्यो से विधानसभा के ग्रामीण इलाको में भी लोकप्रियता हासिल की और सर्वे रिपोर्ट में आम जन ने अपनी पसंद भी बताई हे .साथ ही महाजन वर्ग से होने के कारण क्षेत्र के व्यापारी वर्ग को भी अपनी और खींचने में सक्षम माने जा रहे हे .ऐसा अनुमान हे की भाजपा का शीर्ष नेतृत्व गंभीर मंथन के बाद इन तीन नामों में से किसी एक पर अंतिम मोहर लगा सकता हे .हलाकि ये राजनीती हे यहाँ अंतिम समय में भी पलडा बदल ही जाता हे .फ़िलहालइन तीन नामो के अलावा भाजपा से टिकट लेने के दावेदार कृष्णा नन्द तिवारी ,रामेश्वर बम्बोरिया ,रिंकू कवर राठोड ,मिथिलेश गौतम ,राधेश्याम पोरवाल भी हे .फ़िलहालतो सभी लेने में हे .लेकिनयह बात तय हे की भाजपा के लिए केकड़ी विधानसभा सीट पर उम्मीदवार तय करना एक मिसाइल छोड़ने के बराबर होगा

ब्लॉग..सिकंदर अली .मेरेराजनीती के ब्लॉग और चुनाव की तेज तर्रार खबरे पड़ने के लिए अपने ग्रुप में एड कर सकते हे
.9680888690

error: Content is protected !!