बैडमिंटन प्रतियोगिता में युवा दिखा रहे है भारी उत्साह

केकड़ी 14 अक्टूबर।
शारदीय नवरात्रा पावन पर्व के शुभ अवसर पर गांधी पार्क बैडमिंटन क्लब केकड़ी एवं बार एसोसिएशन बैडमिंटन क्लब केकड़ी द्वारा आयोजित केकड़ी ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन अतिथि के रूप में डॉ ब्रजेश गुप्ता, धर्मेंद्र धतरवाल, जगदीश फतेहपुरिया थे। प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि आज के प्री क्वाटर फाइनल मैचों में रमाकांत व प्रहलाद स्वामी ने पंकज रूपावत व दीपक पराशर को 2-1 से, संजय वैष्णव व मुकेश सैन ने सौरभ पारीक व विजय चौधरी को 2-0 से, विजय शारदा व सुनील पारीक राजेश जैन व हर्ष शर्मा को 2-0 से गजेंद्र सिंह व जयप्रकाश यादव ने शैलेन्द्र सिंह राठौड़ व सतीश जैथलिया को 2-0 से दिनेश लोढ़ा व उत्कर्ष कुमावत ने रमेश चंद्र पारीक व रामअवतार मीणा को 2-0 से देवांग व सतीश गौड़ ने बुद्धिप्रकाश चौधरी व कमल अजवानीया को 2-0 से, मुकेश शर्मा व रमेश मीणा ने मनोज कुमावत व दीपक को 2-0 से, धर्मेंद्र छाबड़ा व सत्यनारायण चौधरी ने राकेश कुमार व टीपू सिंह को 2-0 से हराया।
क्वाटर फाइनल मुकाबलों में दिनेश लोढ़ा व उत्कर्ष कुमावत ने संजय वैष्णव व मुकेश सेन को 2-0 से, देवांग व सतीश गौड ने सत्यनारायण चौधरी व धर्मेंद्र छाबड़ा को 2-1 से, गजेंद्र सिंह व जयप्रकाश ने विजय शारदा व सुनील पारीक को 2-0 से, मुकेश शर्मा व रमेश मीणा ने रमाकांत व प्रहलाद को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता संरक्षक दिनेश गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता के सेमीफाइनल रात्रिकालीन सत्र में सम्पन्न होंगे।

error: Content is protected !!