दयानन्द आर्य महाविद्यालय की छात्राओं को मतदान हेतु किया जागरूक

ब्यावर, 31 अक्टूबर। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रा ब्यावर (103) में स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत स्वीप दल द्वारा दयानन्द आर्य बालिका महाविद्यालय ब्यावर में स्वीप अधिकारी पदमचंद जैन, प्रभारी देवकरण भाटी व कार्यकर्ता कल्यामल ने प्राचार्या के सानिध्य में इस महाविद्यालय में मानव श्रृंखला, वीवीपेट से संबंधी जानकारी, चुनावी प्रक्रिया एवं मतदाता जागरूकता संबंधी नारे, श्लोग्न व मतदाता के अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी से अवगत कराया। जिनके द्वारा महाविद्यालय की बालिकाओं को मत तथा मताधिकार का महत्व के बारे में जानकारी देकर 7 दिसम्बर को मतदान दिवस के मौके पर मतदान करने के प्रति सचेत एवं जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मतदान शपथ पत्रा के माध्यम से मतदाताओ को शपथ पत्रा दिलाई गई तथा शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु आह्वान किया।
स्वीप प्रभारी जवाजा हिगंलाज दान चारण (विकास अधिकारी) ने बताया कि ग्राम बड़ाखेड़ा में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूक रैली व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वीप दल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिका, महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक, ग्रामीणजन आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मतदाताओं को शत -प्रतिशत मताधिकार का उपयोग करने हेतु शपथ दिलाई गई। –00–

विद्युत आपूर्ति प्रभावित
ब्यावर, 31 अक्टूबर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 केवी सबस्टेशन से जारी 33 केवी आईओसी फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य होने के कारण 1 नवम्बर को प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के कैलाशचंद जैन ने बताया कि संबंधित 11 केवी फीडरों में सेदरिया जीएसएस ने निकलने वाले में 11 केवी उदयपुर रोड़ फीडर, 11 केवी विजयनगर रोड़ फीडर, 11 केवी पाली बाजार फीडर, 11 केवी नून्द्रीमादेव फीडर, 11 केवी आशापुरा माताजी फीडर, 11 केवी देलवाड़ा फीडर व गोविन्दपुरा जीएसएस ने निकलने वाले 11 केवी सेन्दड़ा रोड़ फीडर, 11 केवी हाउसिंग बोर्ड फीडर, 11 केवी पीएचईडी फीडर, 11 केवी सिरोला फीडर, 11 केवी जालिया फीडर एवं 33 केवी आईओसी पम्प हाउस आदि संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–

error: Content is protected !!