यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग

अजमेर 9 नवंबर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अजमेर शहर की बिगड़ती हुई यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग की है शैलेश गुप्ता ने कहा कि अजमेर शहर के अंदर ट्रक वह यात्री बड़ी बसें अजमेर शहर में प्रवेश निषेध है परंतु संबंधित थाना अधिकारी तथा यातायात पुलिस की मिलीभगत से रामप्रसाद घाट आनासागर चौपाटी के पास दर्जनों की संख्या में प्राइवेट वीडियो कोच व ट्रक दरगाह आने वाले विडीओ कोच व ट्रक जायरीनो को यहां पर लेकर आते हैं जिससे दौलत बाग के बाहर बारादरी मार्ग पर रोजाना लंबे जाम की स्थिति बन जाती है आज भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला इस लंबे जाम में एक एंबुलेंस भी फस गई जाम लगभग आधा घंटा लगा रहा ऐसे में यातायात पुलिस व पुलिस अधीक्षक से निवेदन है कि इन बसों को कायड़ विश्राम स्थली गोबरा घाटी बस स्टैंड नौसर घाटी बस स्टैंड आदि जगह पर रोक दिया जाए जिससे यातायात की व्यवस्था खराब ना हो ।

error: Content is protected !!