अर्थव्यवस्था को नोटबन्दी से जोरदार फायदा हुआ-यादव

2013 में भाजपा की सरकार बनते समय देश में आयकर दाताओं की संख्या 3.8 करोड़ थी जो कि बढ़कर 6.86 करोड हो गई है 2 लाख 26 हजार फर्जी कंपनियां बंद हुई है, जीएसटी का कलेक्शन 1 लाख करोड के पार हो गया है 3500 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति जप्त हुई है
नोटबंदी के बाद से आतंकवादियों को मिलने वाली रकम पर रोक लगी है
देश को लूटती आ रही कांग्रेस देश की इस विकास की गंगा को पचा नहीं पा रही और वह आमजन से नोट बंदी के विषय में झूठ बोलकर भ्रम फैला रही है
नोटबंदी का नुकसान सिर्फ देश को खोखला करने वाले भ्रष्टाचारियों को हुआ है आमजन इससे पूर्णतः खुश है इसीलिए नोटबंदी के बाद भाजपा को कई राज्यों में प्रचंड बहुमत मिला है और राजस्थान में भी मिलेगा
नोटबंदी उस कड़वी दवाई के समान है जो शुरुआत में कड़वी लगी थी किंतु उससे ही बड़ी-बड़ी बीमारियों से निजात मिली है उसी प्रकार इस नोटबंदी नामक दवाई से देश को आतंकवाद व भ्रष्टाचार जैसी बीमारियों से राहत मिली है
अनीश मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी

error: Content is protected !!