विधिक सारक्षता शिविर का आयोजन

ब्यावर, 14 नवम्बर। विधिक सेवा सप्ताह अभियान के तहत तालुका अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ. चेतना के निर्देशानुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरिया दोयाम ब्यावर में न्यायिक अधिकारीगण द्वारा एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव तालुका विधिक सेवा समिति ब्यावर के अनुसार शिविर में अति.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती ममता सैनी, अति.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं.1 श्रीमती उत्तमा माथुर, विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाती पारीक व न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री मनीषा अग्रवाल ने छात्रा-छात्राओं को उनके संवैधानिक अधिकारों तथा उनके हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजना के बारे में जानकारी प्रदान की।
अति.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं.1 श्रीमती उत्तमा माथुर ने बाल दिवस के अवसर पर छात्रा-छात्राओं को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, शोषण के विरूद्ध अधिकार, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, रैनिंग से सुरक्षा के अधिकार के बारे में अवगत कराया। इस कार्यक्रम के तहत श्रीमती स्वाती पारीक ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम तथा इससे प्रथा के दुष्परिणामों से छात्रा-छात्राओं को जानकारी दी। इस मौके पर पैरालीगल वालंटियर संजय सिंह गहलोत, अशोक सैन एवं अजय गहलोत ने छात्रा-छात्राओं को पेम्पलेट्स वितरित किए।–00–

मतदाता जागरूकता रैली व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन
ब्यावर, 14 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा ब्यावर(103) के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत भाग संख्या 122 से 127 तक फतेहपुरिया दोयम ब्यावर में मतदाता जागरूकता रैली व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन बुधवार को किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर सुरेश चौधरी ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरिया दोयम के प्रधानाध्यापक दिनेश चंद जोशी ने किया। रैली फतेहपुरिया दोयम क्षेत्रा की मुख्य गलियों, चौराहों से निकलती हुई गंगा बाई मंदिर चौराहे तक पहुंची। इस चौराहे पर रैली के बाद स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य कल्याणमल व सुश्री एकता ने मतदाता प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। जिसके तहत क्षेत्रा के मतदाताओं ने मतदान प्रतिज्ञा बैनर पर हस्ताक्षर कर मतदान करने की शपथ ली। इस मौके पर स्वीप टीम के सदस्य सुश्री एकता, जगदीश कुमार भागचन्दानी, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती रंजना भट्, श्रीमती नीलम शर्मा, नरेन्द्र चौरोटिया, तालुका विधिक प्राधिकरण के संजय सिंह गहलोत, भाग संख्या 122 से 127 तक के समस्त बीएलओ व सुपरवाईजर उपस्थित थे। साथ ही इस कार्यक्रम में स्वीप प्रकोष्ठ सदस्य कल्याणमल ने मतदान की प्रक्रिया, वीवीपेट व अनुपस्थित मतदाता पलायन करने वाले मतदाताओं का बीएलओ के माध्यम से आवश्यक रूप से मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।–00–
स्वीप कार्यक्रम के तहत रात्रि चौपाल आयोजित
ब्यावर, 14 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा ब्यावर (103) के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को स्वीप टीम द्वारा रा.स.धर्म उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदिरा नगर ब्यावर में रात्रि चौपाल आयोजन किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर सुरेश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी शलभ टण्डन ने दीप ज्योति प्रज्जवलित कर स्वीप टीम व मतदाताओं के सहयोग से दीपमाला सजाकर किया। इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय क्षेत्रावासियों, मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया, मतदान करने हेतु आवश्यक मतदाता पहचान पत्रा, दस्तावेज, मतदान के दौरान बांए हाथ की तर्जनी पर अमिठ स्याही का निशान लगाना, मतदान कम्पार्ट में रखी मशीनों द्वारा मतदान कराने का तरीका व वीवीपेट की जानकारी आदि स्वीप प्रभारी ने दी।
कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रकोष्ठ सदस्य कल्याणमल ने किया। कार्यक्रम में विशेष योग्यजन व दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा दी जाने वाली विशेष सुविधाएं बूथ तक लाने व ले जाने की तथा बूथ पर व्हील चेयर की व्यवस्था एवं इन मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने के बारे में विस्तृत जानकारी स्वीप प्रकोष्ठ के खीमराज कटारिया ने दी। साथ ही कार्यक्रम में ए.एस.डी.मतदाताओं के बारे में जानकारी देते हुए स्वीप प्रभारी के अनुसार ऐसे मतदाताओं का पता लगाकर बीएलओ नियमानुसार मतदान प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें। इसके अलावा मतदाता पर्ची शासकीय व गैर शासकीय, भाग संख्या, क्रम संख्या, मतदाता का वास्तविक नाम एवं गलत मतदाता होने पर सजा व दण्ड का प्रावधान, चुनावी प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने पर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही, वीवीपेट व बी.यू. द्वारा मतदान करने के दौरान किसी भी मतदाता द्वारा आपत्ति करने पर पुनः मतदान करने की बात करने पर मतदाता को मतदान के दौरान फार्म संख्या 49 के तहत की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में बूथ संख्या 53 से 57 तक के सभी बीएलओ व सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शाला स्टाफ, स्वीप प्रकोष्ठ के समस्त कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय मतदाताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में स्वीप प्रभारी द्वारा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई व शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। –00–
ब्यावर शहर में संशोधित फोगिंग कार्यक्रम शुरू
ब्यावर, 14 अक्टूबर। ब्यावर शहर में अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर की लैब में पाये गए डेंगू रोगी के क्षेत्रा में 12 नवम्बर से मच्छरों के नियंत्राण व डेंगू, जीका, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु दवा फोगिंग की संशोधित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
नगरपरिषद आयुक्त सुखराम खोखर के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 12 नवम्बर से 27 नवम्बर 2018 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
14 से 15 नवम्बर को आने वाले क्षेत्रों में संजय नगर, पंजाबी जीण, फतेहपुरिया चौक, अम्बेडकर कॉलोनी, कुमावत कॉलोनी, सूर्यमहल होटल के पीछे मयूर कॉलोनी, राज महल होटल के पीछे वाली कॉलोनिया आदि। 16 नवम्बर को नारायण सागर कॉलोनी, उदयपुर रोड़ चुंगीनाका के आस पास की कॉलोनियां, गुरूकुल स्कूल के पास वाली कॉलोनियां आदि।
इसी क्रम में 19 नवम्बर को उदयपुर रोड, गंगा कॉलोनी, मिश्रा कॉलोनी, गुणशील नगर, मधुकर नगर, प्रताप कॉलोनी, परिहार कॉलोनी, अमरी का बाड़िया आदि। 20 नवम्बर को कसाबान मोहल्ला, डिग्गी मोहल्ला, मारवाड़ी नोहरा, हरिजन बस्ती चर्च रोड़ आदि। 22 नवम्बर को इंदिरा कॉलोनी, तंवर कॉलोनी, मसूदा रोड़, मानगंज मोहल्ला, देलवाड़ा रोड़ आदि। 26 नवम्बर को आने वाले क्षेत्रों में शिव कॉलोनी, छावनी फाटक बाहर, सांसी बस्ती, कंजर बस्ती, छावनी, मिल कॉलोनी रेल्वे स्टेशन के सामने, श्यामगंज कॉलोनी, कर्बला रोड़ आदि।
इसी प्रकार 27 नवम्बर को आने वाले क्षेत्रा में विजयनगर रोड़ से दादाबाड़ी तक, बिचड़ली मोहल्ला कोट गली, लोहर बस्ती मेवाड़ी गेट आदि क्षेत्रों में स्वास्थ्य निरीक्षक नगर परिषद के हरिराम लक्खन के सुपरविजन में कर्मचारी फोगिंग कार्य करेंगे। साथ ही संबंधित क्षेत्रा जमादार साथ रहकर क्षेत्रा में फोगिंग कार्य करवाएंगे। सभी कर्मचारी ग्लब्स मास्क धारण कर ही फोगिंग कार्य करेगें। फोगिंग के समय माईक सर्विस द्वारा क्षेत्रावासियां को सूचना व आवश्यक निर्देश देकर सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं तकनीकी व दवा बनाने की जानकारी चिकित्सा विभाग के सुरेश दाधीच द्वारा दी जाएगी।–00–

error: Content is protected !!