नाला पारकर जाते है बच्चे

फ़िरोज़ खान
बारां 14 नवंबर । सेमलीफाटक गांव में सहरिया बस्ती में संचालित मा बाड़ी केंद्र द्वितीय के आसपास गांव के ही लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर लेने से आने वाले समय मे केंद्र में आने जाने का रास्ता ही बन्द हो जाएगा । लोगो ने बताया कि केंद्र के चारो और लोगो ने पत्थरो की दीवार कर अतिक्रमण कर लिया है । यही नही आसपास मकान तक बना लिए है । वही केंद्र के बच्चे अभी नाला पार कर आते जाते है । इस नाले में हल्का हल्का पानी चलता रहता है । इसी में होकर आना जाना पड़ता है । बारिश में तो बच्चो का निकलना मुश्किल हो जाता है । क्योंकि इस नाले में पानी चलता रहता है । इस कारण छोटे छोटे बच्चो को इस नाले को पार करना उनकी बस की बात नही है । बच्चो के अभिभावकों ने बताया कि समय रहते अतिक्रमण को नही हटाया गया तो एक दिन ऐसा होगा कि मां बाड़ी स्कूल का रास्ता ही बन्द हो जाएगा । वही सेमलीफाटक लिंक रोड सहरिया बस्ती में जाने वाला रास्ता कच्चा होने के बारिश में निकलना मुशिकल हो जाता है । समूचे रास्ते मे कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है । वही बीच बीच मे नाले पड़ते है । जिसमें बारिश का पानी की आवक रहती है । ऐसे में बस्ती के लोगो को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ता है । उन्होंने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराया गया । उसके बाद भी निर्माण नही करवाया गया । बस्ती के लोगो ने सड़क निर्माण की मांग की है ।

error: Content is protected !!