पुष्कर मेले का शुभारम्भ शनिवार को

अजमेर, 15 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का शुभारम्भ शुक्रवार 16 नवम्बर को प्रातः 10 बजे मेला मैदान में ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा।
मेला अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अजय अरोड़ा ने बताया कि शुक्रवार प्रातः 10 बजे झण्डारोहण के साथ मेले की शुरूआत करेंगे। जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों सहित आमजन उपस्थित रहेंगे। मेले के पहले दिन नगाड़ा वादन, ग्रुप डांस, माण्डना प्रतियोगिता, देशी एवं विदेशी सैलानियों में फुटबॉल मैच, शिल्प ग्राम का शुभारम्भ, दीपदान, रंगोली, महाआरती तथा श्याम को मेला मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

शुक्रवार को सायं होगा दीपदान, सरोवर के 52 घाट होंगे जगमग, देंगे मतदान करने का सन्देश
हारमोनी मैराथन का आयोजन 20 को
अजमेर, 15 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का शुभारम्भ शुक्रवार को होगा इसी दिन सांय दीपदान का वृहद कार्यक्रम होगा जिसमें सरोवर के 52 घाटो पर दीप जलाकर मतदान करने का संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही 20 नवम्बर को हारमोनी मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा।
जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दीपदान एवं मैराथन आयोजन के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले पुष्कर मेले के दौरान तीसरी बार ऎतिहासिक हारमोनी मैराथन का आयोजन 20 नवंबर 2018 को प्रातः 6.30 बजे किया जाएगा। ऎतिहासिक दरगाह ख्वाजा साहब एवं ब्रह्मा मंदिर के जुड़वा शहर अजमेर और पुष्कर को जोड़ने के लिए यह नवाचार जिला प्रशासन द्वारा किया गया था जिसे संपूर्ण भारत में सराहा गया। इस बार भी यह मैराथन दरगाह ख्वाजा साहब की दरगाह से प्रारंभ होकर ब्रह्मा मंदिर तक जाएगी जो मेला मैदान पुष्कर में संपन्न होगी। इसका रन लगभग 21 किलोमीटर का रहेगा।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सद्भाव एवं र्धामिक समरसता को बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही इस हारमोनी मैराथन का प्रारंभ दरगाह ख्वाजा साहब के निजाम गेट से होकर यह महावीर र्सकिल, बजरंगगढ़, पुरानी चौपाटी, रीजनल चौराहा ,नौसर घाटी, पुष्कर घाटी, गुरुद्वारा पुष्कर ,सावित्री माता मंदिर एवं मेला मैदान तक पहुंचेगी । शहर के प्रत्येक वर्ग के छात्रों से लेकर धावकों तक इसमें भाग ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि हारमनी मैराथन को सफल बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए अधिक से अधिक सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय संस्थाओं द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मैराथन में निजी विद्यालय, अजमेर पुलिस, रेलवे पुलिस फोर्स तथा विभिन्न संस्थाएं भाग ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा इसे सफल बनाने के लिए बेहतर यातायात प्रबंधन ,चिकित्सकीय तैयारियां की जा रही है ।
मैराथन का मुख्य आकर्षण इसमें भाग ले रहे हॉकी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं ओलंपियन श्री अशोक कुमार तथा बास्केटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं ओलंपियन श्री जोरावर सिंह रहेंगे। वे इस 21 किलोमीटर के मैराथन में भाग लेंगे। साथ ही इसमें अजमेर पुष्कर के स्थानीय धावक भी भाग ले रहे हैं। जिला कलक्टर आरती डोगरा द्वारा समस्त शहरवासियों से यह आव्हान किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सांय सरोवर पर दीपदान का आयोजन होगा। जिसमें सरोवर के 52 घाटो पर दीप जलाकर मतदान करने का संन्देश दिया जाएगा। इस कार्य के लिए नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है। दीपदान का कार्यक्रम सांय 6 बजे होगा। प्रत्येक घाट पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा एक साथ दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। दीपदान के लिए समस्त सामग्री नगर पालिका द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी। बैठक में सभी विद्यालयों के प्रभारियों को सरोवर के घाट आवंटित कर जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग, एसीईओ ज्योति ककवानी सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण, विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

माइक्रो ऑब्जर्वर कार्य के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
अजमेर, 15 नवम्बर। विधानसभा चुनाव के तहत माइक्रो ऑब्जर्वर से संबंधित कार्य के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह अजीत बाकलीवाल, सियाराम तालेपा, राजकुमार जारवाल, श्याम सुन्दर, देवदत्त, ताराचंद जांगिड़, अदित्य प्रकाश पाण्डे एवं विनोद कुमार जैन को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

पुष्कर मेला क्षेत्र के आसपास बंद रहेंगी शराब की दुकाने
अजमेर, 15 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के तहत मेला क्षेत्र के आसपास शराब की दुकाने 19 से 23 नवम्बर तक बंद रहेंगी। जिला मजिस्ट्रेट आरती डोगरा ने शराब की दुकान के लाईसेंसधारी श्री लोकेन्द्र सिंह, श्रीमती लक्ष्मी रावत एवं श्री दरियाव सिंह को उक्त तिथियों में दुकाने बंद रखने के निर्देश जारी किए है।

error: Content is protected !!