मतदाता जागरूकता रैली व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यावर, 15 नवम्बर। स्वीप कार्यक्रम के तहत टॉडगढ़ क्षेत्रा में मतदाता जागरूकता रैली व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर सुरेश चौधरी ने बताया कि मतदाता जागरूक रैली को झण्डी दिखाकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टॉडगढ़ के प्रधानाचार्य अनिल कुमार आर्य ने रवाना किया। रैली टॉडगढ़ की मुख्य गलियों, सड़कों एवं मुख्य बाजार से होते हुए स्थानीय विद्यालय में पहुंची। रैली के बाद मतदाता जागरूकता प्रतिज्ञा बैनर पर हस्ताक्षर करवाकर मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें स्वीप प्रकोष्ठ टीम के कल्यामणल ने वीवीपेट व ईवीएम, चुनाव के तहत चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग व वरिष्ठ नगरिकों को दी जाने वाली विशिष्ट सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को माला पहनाकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। उपस्थित मतदाताओं में महिला मतदाताओं की खेलकूद प्रतियोगिता (कुर्सी दौड़) आयोजन किया गया।
इस मौके पर मिश्रीलाल प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टॉटगढ़ , समस्त शाला स्टाफ, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ, सुपरवाईजर, शान्ति लाल कुर्डिया शाला स्वीप प्रभारी, महिला व पुरूष मतदाता, दिव्यांग एवं विशेष योग्यजन मतदाताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में सभी उपस्थित मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई तथा अधिक से अधिक मतदान करने मतदाताओं को प्रेरित किया गया।
विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए हैल्प डेस्क नम्बर पर सूचना
ब्यावर, 15 नवम्बर। विशेषाधिकारी निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के द्वारा अवगत कराया गया है कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन, आपसी वैमनस्यता फैलाने वाले तथा आपत्तिजनक एस.एम.एस. जो कि आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते है, के संबंध में विधिक कार्यवाही करने हेतु पुलिस मुख्यालय स्थल पर श्री शरत कविराज आई.पी.एस. उप महानिरीक्षक पुलिस स्टेट काईम ब्यूरों, राजस्थान जयपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर श्री सुरेश चौधरी ने बताया कि आपत्तिजनक एस.एम.एस. की सूचना एस.सी.आर.बी. के हैल्प डेस्क दूरभाष नम्बर 8764873136 पर दी जा सकती है, जिससे संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु भिजवाया जायेगा।–00–
वृद्धाश्रम में विधिक सारक्षता शिविर आयोजित
ब्यावर, 15 नवम्बर। विधिक सेवा सप्ताह अभियान के तहत गुरूवार को स्वामी ब्रह्मानन्द वृद्धाश्रम ब्यावर में एक विधिक सारक्षता शिविर का आयोजन किया गया।
तालुका अध्यक्ष व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या.1, डॉ. चेतना ने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह के दौरान स्वामी ब्रह्मानन्द वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों के साथ एक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए पैरालीगल वालंटियर संजय सिंह गहलोत ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां देकर वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया। न्यायिक अधिकारीगण में श्रीमती ममता सैनी, श्रीमती उत्तमा माथुर, श्रीमती स्वाती पारीक, श्रीमती अभीप्सा चारण, सुश्री श्वेता परमार व सुश्री मनीषा अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकारों, भरण पोषण अधिनियम, निशुल्क विधिक सहायता तथा अन्य कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान ही विधिक सहायता संबंधित पेम्पलेट्स वितरित किए। इस मौके पर ब्रह्मानन्द बगीची के व्यवस्था मण्डल के बालकिशन गुप्ता, डॉ.के.के.मिश्रा, मोहन लाल बजाज, रमेश यादव, गौरव सक्सेना व अजय सिंह गहलोत आदि उपस्थित रहे।–00–
ब्यावर शहर में संशोधित फोगिंग कार्यक्रम
ब्यावर, 15 अक्टूबर। ब्यावर शहर में अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर की लैब में पाये गए डेंगू रोगी के क्षेत्रा में 12 नवम्बर से मच्छरों के नियंत्राण व डेंगू, जीका, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु दवा फोगिंग की संशोधित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
नगरपरिषद आयुक्त सुखराम खोखर के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 12 नवम्बर से 27 नवम्बर 2018 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
16 नवम्बर को नारायण सागर कॉलोनी, उदयपुर रोड़ चुंगीनाका के आस पास की कॉलोनियां, गुरूकुल स्कूल के पास वाली कॉलोनियां आदि।
सभी कर्मचारी ग्लब्स मास्क धारण कर ही फोगिंग कार्य करेगें। फोगिंग के समय माईक सर्विस द्वारा क्षेत्रावासियां को सूचना व आवश्यक निर्देश देकर सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं तकनीकी व दवा बनाने की जानकारी चिकित्सा विभाग के सुरेश दाधीच द्वारा दी जाएगी।–00–

error: Content is protected !!