सात अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

अजमेर, 15 नवम्बर। विधानसभा चुनाव के तहत आज गुरूवार को जिले में सात अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि गुरूवार को किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से गोपाल दरक पुत्र रामेश्वरलाल ने अभिनव राजस्थान पार्टी से नामांकन पत्र भरा है। जबकि विकास चौधरी पुत्र रामचंद्र चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से हनुमान पुत्र किशनलाल ने निर्दलीय, अजमेर उत्तर से सैयद मंसूर अली पुत्र सैयद मेहबूब अली ने बीपीएलपी से, नसीराबाद से आदित्य पुत्र जगदीश ने अभिनव राजस्थान पार्टी से, ब्यावर में रामेश्वर मेवाड़ा पुत्र हीरालाल मेवाड़ा ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस तथा मसूदा से दुर्गा लाल ने बीएसपी से नामांकन पत्र दाखिल किया। जिले में अब तक 10 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि 19 नवम्बर सोमवार है।

मतदान दलों की चैक पोस्ट पर जॉच
अजमेर, 15 नवम्बर। विधान सभा आम चुनाव 2018 हेतु 6 दिसम्बर को राजकीय पौलोटेकनिक महाविद्यालय, माखुपुरा अजमेर से विधान सभा क्षेत्र किशनगढ (98)़, पुष्कर (99) अजमेर उत्तर (100) व अजमेर दक्षिण (101) नसीराबाद (102) ब्यावर (103) मसूदा (104) तथा केकड़ी (105) के मतदान दल अपनी चुनाव सम्बन्धी सामग्री व आवंटित वाहन लेकर निर्धारित समय पर रवाना होंगे। प्रत्येक मतदान दल प्रस्थान करते समय सर्व प्रथम रवानगी स्थल राजकीय पौलोटेकनिक महाविद्यालय, माखुपुरा अजमेर निकासी द्वार के पास स्थापित प्रथम चैक पोस्ट जिसके प्रभारी तहसीलदार अजमेर एवं उनके कार्मिक होंगे के यहॉ मतदान दल अपनी रवानगी की सूचना चैक पोस्ट के रजिस्टर पर दर्ज करवाकर अपने निर्धारित ड्यूटी स्थल हेतु रवानगी करेंगे।
प्रभारी अधिकारी रूट चार्ट एवं चैक पोस्ट ने बताया कि अजमेर नगर से बाहर जाने वाले दलों को अलग से उपलब्ध कराये गये रूट चार्ट में अंकित समस्त चैक पोस्टों पर भी अपने पहुॅचने का समय व रवानगी समय दर्ज कराना होगा। मतदान दलों को मार्गदर्शक यथास्थान पर उपलब्ध होंगे। अजमेर उत्तर व अजमेर दक्षिण विधान सभा क्षेत्रें के मतदान दलों के लिये मार्गदर्शक राजकीय पौलोटेकनिक महाविद्यालय, माखुपुरा अजमेर पर उपलब्ध होंगे। 07 दिसम्बर को मतदान के पश्चात् लौटते समय मार्ग में पड़ने वाली समस्त चैक पोस्टों पर भी वापसी प्रस्थान का अंकन कराना है। वापसी में राजकीय पौलोटेक्निक महाविद्यालय, माखुपुरा अजमेर की चैक पोस्ट नहीं होगी।

मतदाता जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली
अजमेर, 15 नवम्बर। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोहागल एवं माकड़वाली गांवों में विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।
रिटनिर्ंग अधिकारी श्री अशोक कुमार योगी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माकड़वाली एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल के विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता लाने के उद्देय से प्रभातफेरी निकाली गई। गांव की चौपाल पर स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरूण कुमार शर्मा, श्री मुन्ना लाल गोड़, विनोद टेकचंदानी, कमला बारूपाल, राजेश शर्मा, अंजुबाला, आभा जैन एवं श्रीमती अनिता उपस्थित रहे।

माइक्रो ऑब्जर्वर कार्य के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
अजमेर, 15 नवम्बर। विधानसभा चुनाव के तहत माइक्रो ऑब्जर्वर से संबंधित कार्य के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह अजीत बाकलीवाल, सियाराम तालेपा, राजकुमार जारवाल, श्याम सुन्दर, देवदत्त, ताराचंद जांगिड़, अदित्य प्रकाश पाण्डे एवं विनोद कुमार जैन को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

दिव्यांग मतदाताओं का होगा शत प्रतिशत मतदान
अजमेर, 15 नवम्बर। अजमेर जिले में विधानसभा चुनाव के तहत दिव्यांग मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने कमर कस ली है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था तथा मतदान केन्द्र पर व्हील चैयर की व्यवस्था की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर लाने व घर पर ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों को तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए टेलिफोन नम्बर 0145-2622222 तथा व्हाट्स एप नम्बर 9929999888 रखा गया है।
उन्होंने बताया कि सभी रिटर्निंग अधिकारी 7 दिसम्बर को दिव्यांग मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान केन्द्र पर लाने के लिए बीएलओ, आशा सहयोगिनी, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की टीम बनाकर काम करेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग सहायता केन्द्र एवं व्हाट्स एप गु्रप बनाकर प्रचार प्रसार किया जाएगा। सभी दिव्यांग मतदाताओं को आमंत्रण पत्र दिए जाएंगे।
मतदान केन्द्र पर दिव्यांगों को लाईन में नहीं लगना होगा। उनकी सहायता के लिए स्काउट गाईड के वॉलंटियर, व्हील चैयर आदि की व्यवस्था रहेगी।

error: Content is protected !!