न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया

आज जिला बार एसोसिएषन अजमेर द्वारा बार अध्यक्ष अजय त्रिपाठी जी के नेत्तर्व में जिला बार के पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर न्यायिक मजिस्ट्रेट एन.आई.-2 के विरूद्व समस्त अधिवक्ताओ ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा अधिवक्ताओ के साथ अभद्र व्यवहार के कारण एन आई एक्ट-2 जिसकी पूर्व में श्रीमान् जिला एवं सत्र न्यायाधीष को कई बार षिकायत की जा चुकी है पर उनके व्यवहार में किसी प्रकार का परिवर्तन नही आया हैं। जिससे जिला बार के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त होने पर उक्त न्यायालय का जिला बार एसोसिएषन ने तीन दिवसीय न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया उक्त बहिष्कार से आहत होकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष संख्या-1 द्वारा भी आज अधिवक्ताओं के साथ वार्ता के दौरान अदालत से बाहर आकर अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार व अष्लील शब्दो का उपयोग किया गया। जिससे वकील समुदाय में भारी रोष व्याप्त हो गया। उक्त पीठासीन अधिकारीयो द्वारा अधिवक्ताओ के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। संयुक्त सचिव डॉ.राहुल भारद्वाज बगरू ने बताया कि उक्त पीठासीन अधिकारी के विरूद्व सकारात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर अधिवक्तागण दिनांक 26.11.2018 तक समस्त अदालतो का न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, राजेन्द्र सिंह राठौड़, सहसचिव डॉ. राहुल भारद्वाज बगरू, अजीत कुमार पहाड़िया, संदीप यादव व वरिष्ठ अधिवक्ता बसन्त विजयवर्गीय, चरणजीत सिंह ऑबेरॉय, डी.डी.वर्मा, मोहन सिंह राठौड़, संजीव टण्डन, संजय गुर्जर, प्रियदर्षी
भटनागर, योगेन्द्र ओझा,, ऋषिराज जाट, अजय वर्मा, सत्यनारायण हावा, अब्दुल रसीद, जितेन्द्र खेतावत, महेन्द्र भाटी, के.के शर्मा, जितेन्द्र शेखावत, कुलदीप गहलोत, अभिषेक भार्गव, शंकर ढिल्लीवाल, कैलाष सिंह सीर, धर्माराम चौधरी, इमरान, कृष्ण गोपाल खत्री, सुमित्रा, विजय स्वामी, धर्मेन्द्र महलोत्रा, करण सिंह खंगारोत, अनुज माथुर, दिनेष राठौड़, मोईन खान, पृथ्वीराज भाटी, प्रभु गुर्जर आदि अधिवक्तागण मौजूद रहें।

अजय त्रिपाठी
अध्यक्ष

error: Content is protected !!