रगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा मानव श्रृखंला बनाई

अजमेर, 18 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल, माकड़वाली, अजमेर में रिटर्निग अधिकारी श्री अशोक कुमार योगी एंव ए.सी.ई.एम. सुश्री निधि सिंह के निर्देशानुसार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर अजमेर मेंं रगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा मानव श्रृखंला बनाकर वोट फॉर अजमेर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मतदान नियमों की जानकारी सांप सीढी खेल के माध्यम से मतदान का संदेश देकर आमजन को ईवीएम एंव वीवीपेट के प्रदर्शन के माध्यम से आगामी 07 दिसम्बर 2018 को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा कार्यक्रम में स्थानिय विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती विनय प्रभा विजयवर्गीय, स्वीप प्रभारी श्री अरूण कुमार शर्मा सहायक प्रभारी श्री मुन्नालाल गौड़, श्री विनोद टेकचन्दानी, श्रीमती मधु जैन, श्रीमती पुष्पलता, श्रीमती स्नेहलता तथा बीएलओं श्री लोकेश, श्री सुर्यप्रकाश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सोमवार को अंतिम दिवस
दोपहर तीन बजे तक नामांकन हो सकेगा

अजमेर, 18 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सोमवार को अंतिम दिवस रहेगा। नाम निर्देशन पत्र दोपहर तीन बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में दाखिल किए जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि जिले में सोमवार को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन पत्र जमा करा सकेंगे। तत्पश्चात 20 नवंबर मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थी अपना नाम 22 नवंबर तक वापस ले सकेंगे।

error: Content is protected !!