देवनानी ने श्रीजी महाराज से लिया

अजमेर, 18 नवम्बर। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याषी व षिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को सलेमाबाद स्थित निम्बार्कपीठ में पीठाधीष्वर श्री श्रीजी महाराज श्री श्यामषरण देवाचार्य जी से आषीर्वाद लेने के बाद मतदाताओं से घर-घर जाकर सम्पर्क साधने का सिलसिला शुरू कर दिया है।
देवनानी रविवार को सुबह निम्बार्कपीठ पहुंचे, जहां उन्होंने श्री श्रीजी महाराज श्री श्यामषरण देवाचार्य जी से आषीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने निम्बार्कपीठ पर भगवान श्री सर्वेष्वर देव जी के समक्ष मत्था टेक कर अपनी और राजस्थान में भाजपा की जीत की कामना की। श्री श्रीजी महाराज श्रीष्यामषरण देवाचार्य जी ने देवनानी को विजयश्री प्राप्त करने का आषीर्वाद दिया।
इसके बाद देवनानी ने वार्ड संख्या 3 में दयानन्द काॅलोनी, रामनगर स्थित राधाकृष्ण मन्दिर से जनसम्पर्क की शुरूआत की। यह शुरूआत बहुत सुखद रही, जब जनसम्पर्क प्रारम्भ करते ही दो छोटीे बच्चियों ने सबसे पहले उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने पूरे वार्ड में घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क साधा। कई बुजुर्ग महिला और पुरूषों ने देवनानी के सिर पर हाथ रखकर विजयी होने का आषीर्वाद दिया। जनसम्पर्क के दौरान पार्षद ज्ञानचन्द सारास्वत, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार ललवानी, अषोक जैन, कन्हैयालाल जोषी, के.जी. सोमानी, नरेन्द्र गहलोत, हर्ष चैहान, नारायण गुर्जर, विक्रम सिंह भाटी, विष्णुषरण शर्मा, कमलेष कुमार, मुकेष वर्मा, धीरज सेठी, तेजसिंह आदि साथ थे।
देवनानी ने वार्ड 6 में गंज चैराहे से जनसम्पर्क की शुरूआत की। उन्होंने कृष्णा काॅलोनी, बाबूगढ़, अम्बेड़कर नगर, किषन गुरनानी मौहल्ला, कमला बावड़ी, होटल शोभराज के पास आदि क्षेत्रों में मतदाताओं से सम्पर्क साधकर मत व समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने गंज स्थित गुरूद्वारे में मत्था टेक जीत की कामना की। उनके साथ मण्डल अध्यक्ष योगेष शर्मा, पार्षद धर्मपाल जाटव, राजेष खण्डेलवाल, कौषल कुमार, रोहित मकवाना, जुगल किषोर, जातवेद सोनी, कैलाष गुप्ता, श्याम जोषी, जगदीष सिंह, महेष जाटव, संकेत सोनी, बेणीगोपाल सोनी आदि थे।
जोरदार स्वागत हुआ- इन दोनों वार्डों में जनसम्पर्क के दौरान देवनानी का मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कई मतदाता व कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला व साफे पहनाकर स्वागत किया। उनका जगह-जगह ढोल-ढमाकांे के साथ स्वागत किया गया। जनसम्पर्क के दौरान इन दोनांे वार्डों का माहौल भाजपामय हो गया और माहौल वासुदेव देवनानी जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा।
व्यापारियों से की चर्चा- देवनानी ने नला बाजार स्थित एक होटल में क्षेत्र के व्यापारियों से चर्चा कर अपने और भाजपा के लिए मत व समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि वे हमेषा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहंे है और भविष्य में भी उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस दौरान शहर जिला भाजपा के महामंत्री रमेष सोनी, राकुमार आसुदानी, निखिल फुलवानी, भीमदत्त शुक्ला, अषोक कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार, पप्पू हेमनानी, राजेष कुमार, ताराचन्द, विनोद कुमार, राजेन्द्र शुक्ला, अचल कुमार, सुनिल अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, चन्द्रप्रकाष शर्मा आदि मौजूद रहे।
उत्तर क्षेत्र के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज- उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को सुबह 9.30 बजे सोनीजी की नसियां के पास किया जाएगा। इससे पहले देवनानी प्रातः 8.30 बजे से वार्ड 51 में सुभाष उद्यान के सामने सुन्दरविलास से जनसम्पर्क की शुरूआत करेंगे। वे सुबह 11.30 बजे से वार्ड 54 में आनन्द नगर बस-स्टाॅप से और सायं 4.00 बजे से वार्ड 4 में षिवनगर स्थित षिव मन्दिर से जनसम्पर्क की शुरूआत करेंगे।

error: Content is protected !!