श्री पुष्कर पषु मेला वर्ष के दौरान वाहनों की पार्किंग व्यवस्था व रूट-डायवर्जन

श्री पुष्कर पषु मेला वर्ष 2018’‘ के दौरान (दिनांक 19.11.18 से दिनांक 25.11.18 तक) वाहनों की पार्किंग व्यवस्था व रूट-डायवर्जन निम्न प्रकार से रहेगें-
-ःपार्किंग व्यवस्थाः-
01. अजमेर की ओर से आने वाले वाहनों को पुरानी चुंगी, नौखण्डी मन्दिर से होते हुए उप-तहसील के पास नया बस स्टेण्ड पुष्कर मंे बनी पार्किंग मे पार्क करेंगे।
02. पीसांगन एवं गोविन्दगढ की ओर से आने वाले वाहन को पीसागन रोड बस स्टेण्ड पुष्कर के पास में बनी पार्किंग मे पार्क करेंगे।
03. नागौर की ओर से आने वाले वाहन को कृषि मण्डी मे बनी पार्किंग, थाने के पास नागौर रोड पर बनी पार्किंग व आर.टी.डी.सी. पार्किंग मे पार्क करेंगे।
04. बुढा पुष्कर की ओर से आने वाले वाहन को भटबाय गणेश जी मन्दिर के पास बनी पार्किंग मे पार्क करेंगे।
05. खरखेडी की ओर से आने वाले वाहन को सावित्री पहाडी के नीचे बनी पार्किंग मे पार्क करेंगे।
-ःरूट-डायर्वजनः-

01. अजमेर से पुष्कर व नागौर जाने वाले भारी वाहन वाया चाचियावास भडसिया होते हुये थांवला नागौर की तरफ जायेंगे।
02. अजमेर से बुढा पुष्कर की तरफ से आने वाले बस व छोटे वाहन वाया नेडलिया गांव देवनगर बासेली होते हुये नागौर व पीसांगन की तरफ जायेगें।
03. अजमेर से नागौर की तरफ जाने वाले बस व छोटे वाहन बांसेली गांव (पुष्कर) होते हुए नागौर जायेगें।
04. नागौर से पुष्कर की तरफ आने वाले भारी वाहनो का डायर्वजन वाया कडैल, परबतसर की तरफ जायेगें।
05. पुष्कर नागौर जाने वाले बस व छोटे वाहन वाया सुधाबाय नेडलिया गांव देवनगर बांसेली होते हुये नागौर व पीसांगन की तरफ जायेंगे।
06. मेडता, डेगाना, नागौर की तरफ आने वाले छोटे वाहन गनहेडा तिराहा, नई सडक, सावित्री माता चौराहा से अजमेर जा सकेगें।
अतः सभी नागरिक बन्धुओं से अनुरोध है कि कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनायें रखने में यातायात पुलिस अजमेर का पूर्ण सहयोग करें।

(नीलम चौधरी)
अति0 पुलिस अधीक्षक,
पदेन
पुलिस उप अधीक्षक,
यातायात जिला अजमेर।

error: Content is protected !!