रेजीडेंट चिकित्सक दोषी पाए जाए तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए

अजमेर 20 नवम्बर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने जिलाधीश,पुलिस अधीक्षक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल, जनाना अस्पताल अधीक्षक, जेएलएन अस्पताल अधीक्षक आदि से अपील की है कि गत दिनों जो जनाना अस्पताल के अंदर रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है उसकी जांच कराकर अगर उसमें रेजीडेंट चिकित्सक दोषी पाए जाए तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए इस प्रकरण में अगर पुलिस कर्मियों का रवैया गैर जिम्मेदाराना रहा हो तो उन पर भी विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए परंतु यह कितने दुर्भाग्य की बात है कि पुलिस और रेजिडेंट चिकित्सकों कीटक राहत के कारण विगत 8दिन से अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है दूर-दूर से लोग परेशानी वहन करते हुए अस्पताल आते हैं और जब इन्हें पता चलता है कि यहां पर रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर है तो उनको कितनी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में मेरा संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि इस पर शीघ्र अतिशीघ्र ध्यान देकर इस हड़ताल को खत्म करावे जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

error: Content is protected !!