दूषित पानी सडक पर व्यर्थ बहता

सूरजपुरा (शंकरखारोल) 24नवम्बर
समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे पेयजल पाइप लाइन के गन्दगी मे लीकेज होने से पानी दूषित हो रहा है। पानी के दूषित होने की आशंका से ग्रामीण पेयजल टंकी से पानी नही भरते है ।इससे पानी व्यर्थ ही नालियों मे पानी बहता है। इससे ग्रामिणो को पेयजल समस्या का सामना करना पड रहा है। ग्रामिणो ने आक्रोश जताते समाधान करने की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुरा मे जलदाय विभाग ने देवनारायण मंदिर व चारभुजा मंदिर के पास दो टंकियां बनी हुई है। देवनारायण मंदिर के पास स्थित पेयजल टंकी से चारभुजा मंदिर के पास बनी पेयजल टंकी तक पेयजल सप्लाई करने वाली पाइप लाइन मे गाव के बाहर गंदगी मे लीकेज हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी मे से पाइप लाइन के गुजरने से पानी दूषित हो रहा है। इससे चारभुजा मंदिर के पास टंकी से पानी नालियों मे व्यर्थ बहता है। नालियों के ओवर फ्लो होने से दूषित पानी सडक पर फैल जाता है। पेयजल पानी के लिए ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पडता है।किशन लाल खारोल ,रामलाल खारोल, रामदेव खारोल, महावीर खारोल किशन खारोल ओमप्रकाश खारोल, लक्ष्मण खारोल ने आक्रोश जताते हुए नई पाइप लाइन डलवाने की मांग की।

error: Content is protected !!