शादी से पहले वोट देने की अपील

सारस्वत परिवार की अनूठी पहल
ब्यावर, 6 दिसंबर। निर्वाचन विभाग की ओर से किए जा रहे नवाचार का असर शादियों की सीजन में भी देखने को मिल रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों को लोकतंत्र में मतदान का महत्व समझाने के लिए ब्यावर के एक परिवार ने अनूठी पहल की है।
ब्यावर में रहने वाले सत्यनारायण सारस्वत व साधना सारस्वत ने अपने बेटे अमित की शादी के निमंत्रण पत्र पर मतदान करने का संदेश छपवाकर वोट देने की अपील की है। सारस्वत परिवार ने मतदान अवश्य करने का संदेश लिखवाकर रिश्तेदार व अन्य मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं। शादी के कार्ड पर लोकतंत्र उत्सव 7 दिसंबर को लेकर संदेश लिखा है कि ‘प्रदेश की प्रगति में भागीदारी निभाएं, आओ शादी से पहले वोट करके आएं’। परिवार के सदस्य सुमित सारस्वत ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का खास महत्व है। मतदान से ही एक बेहतर सरकार चुनी जा सकती है। हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। अनूठे तरीके से चुनाव में भागीदारी निभाने वाले सारस्वत परिवार की जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने भी सराहना की है।

error: Content is protected !!