RSKS संस्थान का 26 वां स्थापना दिवस मनाया गया

दिनांक 06 दिसम्बर 2018 अजमेर राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा 26 वां स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर संस्थान द्वारा चलाये जा रहे पाठशालाएगुरुकुल व सभी स्वरोजगार प्रशिक्षणों पर महिलाओ व बच्चों के साथ कविता पाठए रंगोली प्रतियोगिताए राजस्थानी नृत्य व स्वरोजगार प्रशिक्षण केद्रो पर महिलाओ के साथ एकाग्रता गतिविधिएटीम एक्टिविटीए मनोरंजन एक्टिविटीए डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया अंत में केक काटकर व अल्पाहार वितरित करके कार्यक्रम का समापन किया गया
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एसण्एनण्शर्मा;दीपकद्ध के अनुसार आज संस्था को 26 वर्ष पुरे हो गये है संस्थान पिछले 26 वर्षो से महिला सशक्तिकरणएपर्यावरणएमहिला स्वयं सहायता समूहएमहिला हिंसा जागरूकता कार्यक्रमएबेटी बचाओ बेटी पढाओएहेल्थ केयरए नुट्रिशन डिस्ट्रीब्यूशन एराशन वितरणए सेव स्पैरोएकम्बल वितरणए नन्हे बच्चों के लिए निशुल्क पाठशाला स्ट्रीट बच्चों के गुरुकुल व महिला के लिए निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन करती आ रही है व साथ ही महिलाओ को रोजगार से जोड़ा है कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता दीपकएसंदीपएप्रशांतएयश व मंजू का योगदान सहरानीय रहा

मुख्य कार्यकारी अधिकारी
राजस्थान समग्र कल्याण
संस्थान, अजमेर।

error: Content is protected !!