डिजिटल पेमेंट मेले का आयोजन बुधवार को सूचना केन्द्र में

अजमेर, 18 दिसंबर। भारत सरकार के डिजिधन मिशन के अन्तर्गत नियंत्रक संचार लेखा, राजस्थान परिमण्डल, दूरसंचार विभाग द्वारा अजमेर स्मार्ट सिटी में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के समन्वय एवं अन्य हितधारकों एन.पी.सी.आई, अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं लीड बैंकर्स के सहयोग से दूरसंचार रिटेलर्स एवं इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के लिए बुधवार 19 दिसम्बर को प्रातः 9.30 से सूचना केन्द्र अजमेर में डिजिटल पेमेंट मेले का आयोजन किया जाएगा।
नियंत्रक संचार लेखा के सहायक नियंत्रक श्री यू.पी.शर्मा ने बताया कि इस डिजिटल पेमेंट मेले में एन.पी.सी.आई., अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, एसबीआई तथा टेलीकॉम सेवा प्रदाता पेमेंट बैंकर्स द्वारा डिजीटल पेमेंट माध्यमों पर शिक्षाप्रद, प्रजेंटेशन एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर इंण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक, बीएसएनएल, एयरटेल पेमेंट बैंक, वोडाफोन-एमपैसा, रिलायंस जिओ मनी, बंधन बैंक, एसबीआई द्वारा अपने डिजीटल उत्पादों की जानकारी एवं व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से स्टाल भी लगाई जाएगी। मेले में दूरसंचार रिटेलर्स एवं इन्टरनेट सेवा प्रदाताओं की भागीदारी रहेगी।

आरसेटी की सलाहकार समिति की बैठक 19 को
अजमेर, 18 दिसंबर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक बुधवार 19 दिसम्बर को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

error: Content is protected !!