पेंशनर समाज का निःशुल्क जांच व परामर्श शिविर 28 दिसम्बर को मित्तल हाॅस्पिटल में

गुर्दा रोग विशेषज्ञ डाॅ. रणवीरसिंह चैधरी पेंशनरर्स से करेंगे स्वास्थ्य पर खुली चर्चा
अजमेर, 22 दिसम्बर ( )। राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा अजमेर एवं मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में 28 दिसम्बर को सुबह 11 से 1 बजे तक मित्तल हाॅस्पिटल सभागार में निःशुल्क जांच व परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा अजमेर के अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि इस शिविर में मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के वरिष्ठ गुर्दारोग विशेषज्ञ डाॅ. रणवीर चैधरी ‘करें हम परवाह अपनी सेहत की’ कार्यक्रम अन्तर्गत पेंशनरर्स के साथ स्वास्थ्य पर खुली चर्चा करेंगे एवं परामर्श देंगे। शिविर में मित्तल हाॅस्पिटल की डायटीशियन एवं मेडिकल आॅफिसर पेंशनरर्स को उनके स्वास्थ्य संबंधित दवाइयां व खान-पान आदि की सलाह प्रदान करेंगे। शिविर में पंजीकृत रोगियों की ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, लम्बाई व वजन की जांच निःशुल्क की जाएंगी।
शिविर समन्वयक पेंशनर समाज जिला शाखा अजमेर के संयुक्त सचिव विशनदास हंसराजानी ने बताया कि इस शिविर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर पंजीयन शुरू कर दिया गया है। शिविर को लेकर पेंशनर समाज जिला शाखा के सदस्यों में काफी उत्साह है।

error: Content is protected !!