दुग्ध उत्पादों के विक्रय मूल्यों में 31 मार्च तक वृद्धि नहीं होगी

अजमेर, 29 दिसंबर। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., अजमेर की संचालक मण्ड़ल की 126 वीं बैठक शनिवार को अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
डेयरी अध्यक्ष श्री चैधरी ने बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान दुग्ध खरीद मूल्य दर 530/- रू. प्रति किलो फैट आगामी 31 मार्च, 2019 तक रखा जायेगा। साथ ही निर्णय लिया गया कि दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों के विक्रय मूल्यों में भी आगामी 31 मार्च, 2019 तक किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जावेंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के तहत सरकार से 5 रू. प्रति लीटर के दिये जाने, पशु बीमा योजना को युद्ध स्तर पर लागू करने तथा साथ ही पशुपालकों के हितार्थ जो योजनाऐं चल पूर्व में चल रही थी उन्हें पुनः प्रारम्भ किये जाने हेतु अनुरोध भी किया जायेगा।
उन्हांेने बताया कि सरस सुरक्षा कवच की दोनों योजनाओं के अन्तर्गत शत प्रतिशत दुग्ध उत्पादकों का जीवन बीमा करवाया जायेगा। संचालक मण्ड़ल द्वारा एनसीडीसी के सहयोग से एनडीडीबी द्वारा नवनिर्माणाधीन प्लांट के कार्याें पर संतोष जाहिर किया गया। इसके तहत प्रोसेसिग प्लांट आगामी अगस्त माह तक तथा पाउडर प्लान्ट नवम्बर माह तक पूर्ण हो जायेगा। इसके पश्चात दस लाख लीटर दूध रोज आने लगेगा। उन्होंने बताया कि मार्च माह में दूग्ध दिवस का भी वृहद स्तर पर आयोजन किया जायेगा। सरस घी मंे प्रति लीटर दस रूपये तथा पाउडर में 35 रूपये की वृद्धि की गयी है।
डेयरी अध्यक्ष ने बताया कि इंडियन डेयरी एसोसियेशन द्वारा 47 वीं डेयरी इंडस्ट्रीज काॅन्फ्रेंस आईडा बिहार, पटना में आगामी 7 से 9 फरवरी, 2019 को आयोजित होने जा रही है। जिसमें कुल 500 अजमेर दुग्ध संघ के संचालक मण्ड़ल सदस्य एवं संघ के अधीन दुग्ध समितियों के अध्यक्ष/सचिव एवं प्रगतिशील दुग्ध उत्पादको के सदस्यों द्वारा भाग लिया जायेगा। उक्त कार्यक्रम मंे गत वर्षाें की भांति मुम्बई/कोलकत्ता/करनाल सेमीनारों की भांति सहायता उपलब्ध करवाई जावेंगी। इसके लिए प्रत्येक समिति से चार सदस्य शामिल होगे एवं उक्त कार्यक्रम की सूचना सभी को एसएमएस द्वारा दी जा चुकी है। तीन दिवस में सभी सदस्यों की सहमति प्राप्त होनी आवश्यक है।

error: Content is protected !!