भू अभिलेखों के कम्प्यूटरीकरण कार्य में लाए गति- जिला कलक्टर

अजमेर, 02 जनवरी। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बुधवार को भू अभिलेख अनुभाग का निरीक्षण कर अभिलेखों के कम्प्यूटरीकरण के कार्य को गति लाने के निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने कलेक्ट्रेट स्थित एलआरसी सैक्शन में जाकर कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। राजस्व रिकार्डों के कम्प्यूटरीकरण को गहराई से जांचकर कार्य की गति बढ़ाने के लिए कहा। जिले के राजस्व रिकार्ड का लगभग 37 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है। शेष कार्य को भी त्वरित गति से करके पूर्ण करने के निर्देश दिए। अब तक पुष्कर, किशनगढ़, टांटोटी, सरवाड़ एवं सावंर तहसीलों का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही पीसांगन तहसील के कम्प्यूटरीकरण करके अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं।

उन्होंने कहा कि समस्त राजस्व नक्शों को स्केन करके डिजीटलीकृत करने का कार्य तेजी से किया जाए। जमाबंदी एवं नक्शों के डिजीटलीकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखा। गांव के नक्शों को आपस में जोड़कर मैपिंग करने की प्रक्रिया को त्रुटिरहित तरीके से सम्पादित करने के लिए कहा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एम.एल.नेहरा एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अंजली राजोरिया उपस्थित थी।

error: Content is protected !!