रामायण से परिवार दर्शन स्वाध्याय कार्यशाला 7 जनवरी से

अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा आगामी 7 जनवरी से 9 जनवरी तक रामकृष्ण आश्रम आदर्श नगर में *रामायण से परिवार दर्शन* स्वाध्याय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है

इस कार्यशाला के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कार्यशाला संयोजक कुसुम गौतम ने बताया कि आज वर्तमान समय में आदर्श जीवन मूल्यों की स्थापना करने के लिए केवल मात्र व्याख्यान सुन लेना ही पर्याप्त नहीं है अपितु इन मूल्यों का चिंतन करके उन पर स्वाध्याय करना और उस पर आचरण करने का प्रयास करना भी आवश्यक है

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इन 3 दिनों की स्वाध्याय कार्यशाला में *रामायण में स्त्री जीवन* *भ्रातृ प्रेम* तथा *आदर्श परिवार* जैसे विषयों का चुनाव किया गया है जिस पर प्रबुद्ध विषय विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे जिस पर प्रतिभागियों द्वारा चर्चा एवं मंथन किया जाएगा

कार्यक्रम में स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से रामायण और उसके पात्रों की विभिन्न भूमिकाओं का विषय से संबंधित प्रकरणों में चर्चा की जाएगी तथा स्वाध्याय कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया जाएगा

श्रीमती गौतम ने बताया कि इस कार्यशाला की सह संयोजक सविता शर्मा है तथा विवेकानंद केंद्र की टीम इस कार्यशाला का संचालन रामकृष्ण आश्रम के अध्यक्ष स्वामी गुरु कृपा नंद जी के सहयोग से कर रही है

error: Content is protected !!