मूर्ति प्रतिष्ठा व प्रभातफेरी कार्यक्रम 16 से 19 तक

केकडी 11 जनवरी।
पोकी नाडी बालाजी बालाजी विकास समिति की मीटिंग में बालाजी मंदिर के जीर्णोद्धार होने पर बालाजी की मूर्ति पुनः स्थापित और ठाकुर जी व लक्ष्मी माता और शिव परिवार की मूर्ति स्थापना एवम् तीसरी हरीबोल प्रभात फेरी कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया । विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश राठी ने बताया कि ।कार्यक्रम 16 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित किये जायेंगे जिसमे 16 जनवरी को गाजे बाजे के साथ महिलाओ द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी और 18 जनवरी को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और अखंड रामायण पाठ और 19 जनवरी को 251गावो से आने वाली राम धूनी हरिबोल प्रभात फेरी मंडलियों द्वारा प्रात 10बजे से तेजाजी स्थान, बिजासन माता मंदिर से नगर भ्रमण करते हुए पोंकी नाड़ी बालाजी जयपुर रोड पर समापन कर महा प्रसादी का आयोजन रखना निश्चित हुआ
बैठक में सचिव कैलाश चोधरी बालू राम जी माली,सीताराम जाट रामपाल,रामदेव,स्योजी राम, रामप्रसाद धनराजसेनीएवम् नवयुवक मंडल के सदस्यों और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!