दादाबाड़ी में श्रावक श्रद्धा से सराबाेर

ब्यावर,13 जनवरी। शहर में बिजयनगर रोड स्थित दादाबाड़ी में श्री संभवनाथ भगवान के भव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रावक श्रद्धा से सराबोर हैं। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के सानिध्य में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में समाज सदस्य उत्साह से भाग ले रहे हैं।

दादाबाड़ी में श्रावस्त्थी नगरी राजदरबार का उद्घाटन करते लाभार्थी परिवार
संघ अध्यक्ष सतीश मेड़तवाल ने बताया कि रविवार को गणाधीश पंन्यासप्रवर विनयकुशलमुनि महाराज की निश्रा में श्रावस्त्थी नगरी राजदरबार का भव्य उद्घाटन हुआ। लाभार्थी नेमीचंद छाजेड़, कुंदनलाल, चेतनचंद, अनिल, महेंद्र छाजेड़ ने फीता खोलकर श्रावस्त्थी नगरी का उदघाटन किया। महाराजश्री ने आशीर्वचन देते हुए सभी के मंगल की कामना की। इसके बाद महापूजन, धार्मिक अनुष्ठान व भक्ति कार्यक्रम हुए। सुरेंद्रकुमार, आशीष डाकलिया ने तोरण बांधकर माणक स्तम्भ आरोहण किया। मूंदरा खरतरगच्छ संघ ने दस दिशपाल पूजन, भुज खरतरगच्छ संघ ने नवग्रह पूजन, भद्रेश्वर दादाबाड़ी ट्रस्ट ने लघुनन्दावृत पूजन का लाभ लिया। बेगूं के चांदमल लोढ़ा व कंचनदेवी अष्टमंगल पूजन एवं चितौड़गढ़ के दिलीपकुमार व रेखा कांठेड़ भैरव पूजन के लाभार्थी बने। अरिहंत कांकरिया, वर्धमान व आरजू कांकरिया ने सोलह विद्यादेवी पूजन किया। दिलीपकुमार व मंजूला बोरुंदिया ने क्षेत्रपाल पूजन किया। नागदा के राजमल, राकेश बोहरा ने लघुसिद्ध चक्र पूजन व चैन्नई के विजयकुमार, रजनीश राठौड़ ने बीस स्थापना पूजन का लाभ लिया। शांतिधारा के लाभार्थी प्रकाशचंद, तारा कांकरिया थे। शाम को भगवान, दादा गुरुदेव व अधिष्टायक देव की सुंदर आंगी सजाई गई। निहालचंद, अभय चौपड़ा, अशोककुमार, राहुल बरड़िया, सतीशकुमार, सुषमा मेड़तवाल ने आंगी रचना के लाभार्थी बने। कार्यक्रम में संयोजक सुरेश कांकरिया, राकेश डोसी, नितिन तांतेड़, मितेश चौपड़ा, निश्मा छाजेड़, सोनिका छाजेड़, सुमन भंडारी, आभा कोठारी, शोभंता मेहता, मनीषा जैन, प्रीति मेड़तवाल, आयुषी मेड़तवाल, अक्षय रांका, गौतम यति, यश बाेहरा, सोनू छाजेड़, विजय मेहता सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया।
उत्सव की घड़ियां आई..
दादाबाड़ी में जिन भक्ति संध्या आयोजित हुई। इसमें गायक महेंद्र सांखला, रत्नेश रुणीवाल, राकेश भंडारी, प्रकाश कावड़िया, महेंद्र छाजेड़, अरिहंत कांकरिया व अन्य गायकों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। उत्सव की घड़ियां आई बांटो आज बधाई.., तेरा सिवा दूजा कोई साथी नहीं दादा.., पधारो म्हारा भैरूजी.., रोम-रोम में समाया पारसनाथ.. जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे। भक्ति कार्यक्रम में मानसी मेड़तवाल, आरजू कांकरिया, मंजू डोसी, राजेंद्र चौपड़ा, यशवंत रांका, सुरेंद्र कोठारी, सुमित सारस्वत सहित अन्य भक्त शामिल हुए।
लाभार्थी परिवार का बहुमान
कार्यक्रम में नवकारसी व स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी का बहुमान किया गया। जयचंद यति, राजेश बरड़िया व ज्ञानचंद भंडारी परिवार को साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया गया।
आज के कार्यक्रम
सोमवार को प्रात: 9 बजे विधान के पश्चात श्रावस्त्थी नगरी राजदरबार में भगवान के जीवन पर आधारित कार्यक्रम का सजीव मंचन होगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे से सिद्धचक्र महापूजन, सायं 6 बजे भाव भक्ति व सायं 7.30 बजे कुमारपाल राजा द्वारा 108 दीपकों से भगवान की महाआरती की जाएगी। सायं 8 बजे से भव्य भजन संध्या होगी। इसमें हैदराबाद के विख्यात भजन गायक संयम कुमार नाबेड़ा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।

सुमित सारस्वत
मीडिया प्रभारी
मो.9462737273

error: Content is protected !!