‘षुभदा’ के विषेष बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाई ‘‘मकर संक्रांति’’

शुभदा’ के विशेष बच्चों को सामाजिक माहौल से जुडे रहने के उद्देश्य से प्रत्येक पर्व, त्यौहार एवं उत्सव आयोजित किये जाते है। इसी क्रम में आज दिनांक 15 जनवरी 2019 (मंगलवार) को शुभदा स्पेशल स्कूल में विशेष बच्चों ने ‘‘मकर संक्रांति’’ पर्व उमंग,उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस कार्यक्रम में विशेष बच्चों का हौंसला एवं उत्साह बढने हेतु अजमेर के विभिन्न क्लब, संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्यगण, स्कूलों के बच्चे एवं अध्यापकगण एवं शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य जन विशेष रूप से सादर उपस्थित रहे जिनके साथ विशेष बच्चे के साथ पतंगे उडाई। आसमान में उडती पंगतों को देखकर एवं हाथों में पतंगों की डोर थाम कर विशेष बच्चे काफी उत्साहित हुए एवं यह काटा वो काटा की आवाजों के साथ पूरा प्रांगण गंुजायमान हो गया। साथ ही डी. जे. साउण्ड पर बजने वाले गाने उडी उडी रे पतंग……एवं एक ऋतु आ गई रे……गानों की धुनों पर नाच गा कर अपनी खुशियों का इजहार किया एवं विभिन्न प्रकार के खेल सहित चेयर रेस खेलकर कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया।
साथ ही आसमान में उडती पंतगों का आनन्द लेते हुए ‘तिल व गुड के व्यंजनो के साथ साथ विभिन्न खाद्य व्यंजनों, पकौडे व चटनी के स्वाद का लुत्फ लेते हुए एवं चाय की चुस्किुयों का भी मजा लिया। आज इस अवसर पर व्यवसायी एवं समाजसेवी मंजू तोषनीवाल का जन्मदिवस भी विशेष बच्चों के बीच केक काटकर मनाया गया। साथ ही राजस्थान पत्रिका के चीफ रिर्पोटर युगलेश जी एवं सीनियर रिर्पोटर दिलीप जी ने ‘बर्डस फेयर’ में भाग लेने वाले विशेष बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
‘‘मकर संक्रांति’’ पर्व में विशेष बच्चों के सहयोग एवं हौंसला बढाने हेतु सी.आर.पी.एफ के डी.आई.जी अनिल ढूंढियाल, कमाण्डेंड अमित शर्मा, कावा की अध्यक्ष विनीता ढंूढियाल, समाज कल्याण के उप निदेशक जयप्रकाश उपस्थित थे। जय अम्बे सेवा समिति के वृद्धाश्रम के वृद्धगण ने भजन गाये एवं नृत्य कर सभी का मनोरंजन किया। सोमरत्न जी आर्य ने विशेष बच्चों का हौंसला बढाया। दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने विशेष बच्चों के साथ लकडी की काठी ….गीत पर नृत्य किया। अजमयमेरू लेडिज सोशल सोसाईटी की दिशा प्रकाश किशनानी, कला, रशिम तुलसानी,मुस्कान ने बच्चों एवं बडो को चेयर रेस का खेल खिलाया जिसमें विशेष बालिका हिरल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिशन गर्ल्स की किरण रावत, माहेशवरी प्रगति संस्थान से उद्योगपति मोहनलाल साबू, अध्यक्ष अतुल झंवर, प्रचार मन्त्री मुकेश मुंदडा, संगठन मन्त्री रोहित मून्दडा,कोषाध्यक्ष मुकेश सोमानी, भाजपा युवा मोर्चा के श्याम कृष्ण पारीक पंकज, जय सिंह, उदित शर्मा, रोटरी क्लब राउण्ड टाउन अजमेर के रोटेरियन श्री हंसराज अग्रवाल, समाजसेवी मंजू तोषनीवाल, साध्वी उत्पमा जी एवं उर्मिला जी, सीमा माथुर, दीपा अग्रवाल, रघुरनाथ गौड, ऑसम क्लब की जूही अग्रवाल, मिताली दास, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सबा खान, समाजसेवी प्रतिभा चौधरी, ब्रह्मकुमारीज की योगिनी दीदी व गुलाब ओम शान्ति, लेखिका एवं समाजसेवी मधु खण्डेलवाल, समाजसेवी गुरबचन कौर सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ‘शुभदा’ संस्था की संस्थापिका साधना सेन ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार जताया।

अपूर्व सेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744

error: Content is protected !!