अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2018 -19 की शुरुआत

अजमेर मंडल खेल कूद संघ के तत्वाधान में दिनांक 16.1.2019 से 23.1.2019 तक एडीएसए स्पोर्ट्स ग्राउंड पर अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 8 टीमें अजमेर, जयपुर, जोधपुर, आरपीएफ, हेड क्वार्टर,अजमेर वर्कशॉप और जोधपुर वर्कशॉप भाग ले रही हैं। लीग आधार पर आयोजित इस प्रतियोगिता में दो पूल बनाए गए हैं जिसके अंतर्गत आज दिनांक 16.1.2019 को पहले मैच में अजमेर मंडल और अजमेर वर्कशॉप तथा दूसरे मैच में जयपुर मंडल और रेल सुरक्षा बल के बीच मुकाबला हुआ । सचिव अजमेर मंडल खेलकूद संघ व वरिष्ठ मंडल विद्युत् इंजिनियर श्री पंकज कुमार मीणा ने खिलाडिओं का परिचय लेकर और टॉस कराकर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की|
जी एल ओ स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले गए अजमेर मंडल और अजमेर वर्कशॉप के बीच मैच में अजमेर वर्कशॉप ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 109 पर ऑल आउट हो गई, जवाब में अजमेर मंडल ने 3 विकेट खोकर 110 रन बनाते हुए मैच जीत लिया| अजमेर मंडल की ओर से शैलेंद्र गहलोत ने तीन विकेट लिए तथा सूर्य प्रकाश ने 44 और गौरव मीणा ने नाबाद 37 रन बनाए|
एक अन्य मैच लोको ग्राउंड पर जयपुर मंडल और आरपीएफ के बीच मैच खेला गया जिसमें आरपीएफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई जवाब में जयपुर मंडल ने 136 रन बनाते हुए 5 विकेट से मैच जीता | कल दिनांक 17.1.19 को जेलो ग्राउंड पर बीकानेर मंडल और जोधपुर मंडल के बीच तथा लोको ग्राउंड पर मुख्यालय और जोधपुर वर्कशॉप के मध्य मैच खेला जाएगा|

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!