गुरूकृपा टेस्ट हाउस ने मीनू स्कूल मे मनाया मकर संक्रान्ति व लोहडी पर्व

दिनांक 17 जनवरी 2019 (गुरूवार) गुरूकृपा टेस्ट हाउस ने मीनू स्कूल के बच्चो के संग मकर संक्रान्ति व लोहडी पर्व बडे धूमधाम के साथ मनाया । कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. रवि माथुर (मैनेजिंग डायरेक्टर गुरूकृपा टेस्ट लेब) हेमलता माथुर (चीफ वेलफेयर डी.आर.एम. ऑफिस,इन्सपेक्टर) पूनम चन्दवानी (सामाजिक कार्यकर्ता) सोनिया चन्दवानी एवं राकेष कौषिक (संस्था निदेषक) आदि द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे बच्चों ने एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये । डॉ. माथुर ने उद्बोधन मे बताया कि इन बच्चो के साथ मकर संक्रान्ति व लोहडी मनाना हमेषा यादगार रहेगा इनके सामाजिक विकास हेतु हमेषा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना आवष्यक है इन बच्चो को भी अगर अवसर मिले तो वह भी पीछे नही रहते हैं व सम्मिलित कार्यक्रम बहुत ही अच्छा लगा जिससे इनका विकास अच्छा होता है । संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक के द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम मे गुरूकृपा टेस्ट हाउस द्वारा बच्चो को अल्पाहार वितरित किया गया । कार्यक्रम का संचालन ईष्वर षर्मा (प्रधानाध्यापक) के द्वारा किया गया व कार्यक्रम मे सागर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सहयोग किया कार्यक्रम मे भगवान सहाय षर्मा,पदमा चौहान,मयंक रंगा,मंजू षर्मा,रिजवान अख्तर,जयप्रकाष,सीमा मेघवंषी,बीना कष्यप,भारती केवलरमानी,विनय कुमार,देवकरण कुमावत आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!