मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नगर निगम, अजमेर को ज्ञापन सौपा

लोकेष शर्मा
भारतीय युवक कंाग्रेस के दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष लोकेष शर्मा के नेतृत्व में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम अजमेर को ज्ञापन सौपा गया। अध्यक्ष लोकेष शर्मा के अनुसार ज्ञापन में बताया कि जहॉं माननीय प्रधानमंत्री द्वारा अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी में सम्मिलित कर अरबो रूपयो की स्वीकृति जारी कर शहर में कई विकास कार्य करवाये जा रहे है तथा साथ ही अजमेर शहर स्मार्ट दिखे इस ओर भी कार्य करते हुए सम्पूर्ण शहर को पोल लेस/वायर लेस किया जा चुका है तथा रोड के साईड में खम्भो को भी हटाकर शहर को पोललेस कर सुन्दरता की ओर कदम बढ़ा गया है परन्तु दर्भाग्य की व आष्चर्यजनक बात है कि अभी वैषाली नगर, क्रिष्चियन गंज क्षेत्र, आनासागर सरक्यूलर मुख्य रेाड पर व अन्दर बसी कॉलोनियों में पुनः किसी निजी कम्पनी द्वारा पोल लगाकरउन पर वायर लगाये जा रहे है जिससे जो रोड सुन्दर लगने लगी थी वह पुनः अपने पुराने स्वरूप में नजर आ रही है व रोड़ की सुन्दरता नष्ट हो रही है। ज्ञापन में कहा कि शहर को पोल लेस करने में करोड़ा रूपये व्यय किये गये साथ ही लगभग डेढ से दो वर्ष का समय भी लगा था उस सब को नजर अन्दाज करते हुए अचानक शहर में पुनः पोल व उन पर वायर लगाना अत्यन्त आष्चर्यजनक है व जब यूथ कांग्रेस द्वारा उनको आदेषित करने वाले अधिकारी के बारे में जब जानकारी लेनी चाही तो उनके पास कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं था। इसी को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपा गया व यह निवेदन किया गया कि कही बिना किसी की स्वीकृति के तो यह पोल/वायर नही डाले जा रहे है।
इस दौरान अध्यक्ष लोकेष शर्मा, चन्द्रकान्त पालीवाल, ईष्वर राजोरिया, सागर मीणा, पवन ओड़ व राजकीय महाविद्यालय अध्यक्ष अब्दुल फरहान खान आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!