273 यूनिट रक्त संग्रहित कर अजमेर में बनाया कीर्तिमान

सिटी स्टार्स क्लब द्वारा विषाल रक्तदान एवं निःषुल्क शुगर जॉंच षिविर सम्पन्न
आज 20 जनवरी 2019 – सिटी स्टार्स क्लब व सुषील कन्सट्रक्षन के तत्वाधान में विषाल रक्तदान एवं निःषुल्क शुगर जॉंच का आयोजन आज हरिभाउ उपाध्याय नगर स्थित दाहरसेन स्मारक में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
यह जानकारी देते हुए जयन्त कन्दौई ने बताया कि क्लब के द्वारा विषाल रक्तदान षिविर प्रातः 8ः00 बजे से दोपहर 4ः00 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें 273 यूनिट रक्त सगं्रहित कर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, जनाना अस्पताल, मित्तल हॉस्पीटल एवं त्रिवेणी (ब्लड बैक) को सौपा गया। साथ ही शुगर जॉंच में करीब 120 लोग लाभान्वित हुए जिसमें स्थानीय युवा, महिलाओ व समस्त समाजो ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। षिविर के अन्तर्गत स्थानीय निवासियो को हमेषा रक्तदान करने हेतु सकल्पिंत कराया। षिविर में ‘‘बेटी बचाओ, कन्या भ्रुण हत्या, नषा मुक्ति’’ आदि का संदेष स्थानीय लोगो को दिया एवं युवाओ से नषे से बचकर अधिक से अधिक रक्तदान हेतु प्रेरित किया। बदलते माहौल में जहॉं बीमारियॉं बढ़ रही है तब मरीजो को रक्त की भी जरूरत होती है ऐसे में रक्त की मांग लगातार बढ़ रही है। इस हेतु उक्त रक्तदान षिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।
विपुल अग्रवाल ने बताया कि आज क्लब के द्वारा अजमेर के इतिहास में ऐतिहासिक विषाल रक्तदान षिविर में एक ही दिन में 273 यूनिट रक्त का गौरव हासिल किया। उपस्थित लोगो को रक्तदान के प्रति जो भ्रांतिया बनी हुई है उसे निराकार बताते हुए ‘‘रक्तदान महादान’’ का संदेष दिया।
उक्त ब्लड बैक टीम के इस रक्तदान षिविर में अथक योगदान हेतु माला पहनाकर धन्यवाद प्रदान किया साथ ही समस्त रक्तदाताओ को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
इस दौरान मुख्य सुषील कन्सट्रक्षन के प्रो. नवीन चौधरी, श्री किषन स्वरूप इंडस्ट्रीज के प्रो. हितेष मित्तल, क्लब के अमन ओझा, आयुष कन्दौई, कुषम अग्रवाल, अक्षय शर्मा, टीना भोजनवानी, शुभम् गोयल, रिषभ अग्रवाल, विजय मित्तल, जतीन गोयल, आलोक बंसल, अविनाष उपाध्याय, जयन्त कन्दौई, विपुल अग्रवाल, लक्ष्य वर्मा, आल इन वन योगा केन्द्र के नवीन शर्मा व महेन्द्र मण्डार सहित सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया।

(जयन्त कन्दौई)
सिटी स्टार्स क्लब, अजमेर
मो. 7737976731

error: Content is protected !!