कवि बख्शीश सिंह की पंजाबी कृति पर चर्चा

अजमेर/ पंजाबी एवं हिन्दी के ख्यात कवि बख्शीश सिंह के पाँचवे पंजाबी काव्य संकलन ‘आवरदा‘ को पटियाला में आयोजित हुए अन्तराष्ट्रीय सूफी कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी किया गया। तदुपरान्त प्रतिमान पत्रिका के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम में नयी कृति एवं पंजाबी काव्य शैली पर विस्तृत चर्चा भी हुई। चर्चा में वक्ताओं ने कहा कि इस संकलन में कवि ने अपने मन के गुबार और सूक्ष्म अहसासों को संजीदगी से प्रस्तुत किया है। गोष्ठी में पंजाब कॉलेज शिक्षा निदेशक डॉ. राजेन्द्र सिंह, भाषा विभाग के सहायक निदेशक भगवन्तसिंह मान, पंजाबी विश्वविद्यालय के डॉ. हरदीप कौर एवं संयोजक डॉ. अमरजीत कोंक सहित पंजाबी के अनेक प्रबुद्ध साहित्यकार उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर कला एवं साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ की ओर से उमेश कुमार चौरसिया, डॉ. अनन्त भटनागर, गोविन्द भारद्वाज, रासबिहारी गौड़, देवदत्त शर्मा आदि साहित्यकारों ने अभिनन्दन किया।
-उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक ‘नाट्यवृंद‘
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!