सत्रों के आयोजन के संकल्प के साथ योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर संपन्न

संपूर्ण राजस्थान में योग की अलख जगाने के लिए विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की अजमेर शाखा आगामी जून माह तक योग वर्ग साधकों को विशेष प्रशिक्षण देने हेतु प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर अजमेर में योग शिक्षक वर्ग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया
कार्यशाला का मंतव्य स्पष्ट करते हुए प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख डॉ स्वतंत्र शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में योग के सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण की बारीकियां मंत्र प्रार्थना गीत क्रीड़ा योग प्राणायाम सूर्य नमस्कार आसन सूक्ष्म व्यायाम आदि का गहनता से प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इस अवसर पर शरीर रचना विज्ञान का प्रशिक्षण प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ भरत सिंह गहलोत द्वारा प्रदान किया गया।
इसके साथ ही अष्टांग योग दर्शन एवं धर्म चक्र पंचमहाभूत यज्ञ एवं पंचकोशी विकास की अवधारणा को स्पष्ट किया गया।
डॉ शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में सह प्रांत प्रमुख अविनाश शर्मा ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा की प्रत्येक जन को योग से जोड़ना एवं अधिक से अधिक योग सत्रों का आयोजन करना ही इस प्रशिक्षण सत्र की सार्थकता होगी ।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रांत संगठक प्रांजलि येरिकर ने योग की संकल्पना को स्पष्ट करते हुए बताया कि व्यक्ति को समाज से जोड़ना और उसे राष्ट्र कार्य में प्रेरित करना ही योग का चरम लक्ष्य है इस संकल्पना को स्पष्ट करते हुए ही हमें प्रत्येक योग सत्र का संचालन करना चाहिए
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में अजमेर किशनगढ़ ब्यावर तथा भीलवाड़ा से विवेकानंद केंद्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया कार्यक्रम के संचालन में नगर प्रमुख रविंद्र जैन सह नगर प्रमुख अखिल शर्मा व्यवस्था प्रमुख नितिन गोयल श्रीपाल खोजा कुलदीप कुमावत आदि का सहयोग रहा

error: Content is protected !!