15 भाजपा जिलाध्यक्ष बदले, हेडा अजमेर के जिलाध्यक्ष

शिवशंकर हेडा
विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली हार के बाद अब लोकसभा चुनावों से पहले संगठन में बदलाव होना शुरू हो गया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने अपने 41 संगठनात्मक जिलों में से 15 जिलों के अध्यक्षों को एक साथ बदल दिया है. इनमें से दो जिले ऐसे हैं जहां पर दो विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं एक पूर्व विधायक को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. जानकारी के अनुसार बदले गए जिला अध्यक्ष किसी न किसी कारण से विवादों में रहे और साथ ही विधानसभा चुनावों में उनका पार्टी के हित में बेहतर प्रदर्शन नहीं रहा. विधायक राम लाल शर्मा को जयपुर देहात का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं बीकानेर देहात जिला अध्यक्ष बिहारी लाल विश्नोई को बनाया गया है. साथ ही जयपुर शहर जिला अध्यक्ष संजय जैन को बदल कर पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है. जयपुर शहर में वैश्य समुदाय को ध्यान में रखकर निर्णय किया गया है.

जयपुर शहर जिला अध्यक्ष – मोहन लाल गुप्ता
जयपुर देहात जिला अध्यक्ष – विधायक रामलाल शर्मा
झुंझुनूं के जिला अध्यक्ष – पवन कुमार मावण्डिया
दौसा जिला अध्यक्ष – घनश्याम बालाहेडी
भरतपुर जिला अध्यक्ष – जितेन्द्र फौजदार
करौली जिला अध्यक्ष – हेमेन्द्र वशिष्ठ
उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष -रविन्द्र श्रीमाली
उदयपुर देहात -भंवर सिंह पंवार
राजसमंद- विरेन्द्र पुरोहित
अजमेर शहर – शिवशंकर हेडा
जोधपुर शहर – जगतनारायण जोशी
जोधपुर देहात – जगराम विश्नोई
सिरोही – नारायण पुरोहित
बीकानेर देहात – विधायक बिहारी लाल विश्नोई
चूरू – पंकज गुप्ता

error: Content is protected !!