शहरी समृद्धि उत्सव के दौरान जागरूकता रैली एवं प्रोत्साहन वितरण

अजमेर, 08 फरवरी। दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत मनाए जा रहे शहरी सम्द्धि उत्सव के दौरान शुक्रवार को स्वंय सहायता समूहो की 300 महिलाओं द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली नगर निगम कार्यालय से प्रारंभ होकर कचहरी रोड होते हुए सूचना केन्द्र में आयोजित वित्तिय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचकर समाप्त हुई। रैली का शुभांरभ सुश्री चिन्मयी गोपाल, आयुक्त नगर निगम एवं डॉ. शक्ति सिंह, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजमेर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथी के रूप में डॉ. शक्ति सिंह, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजमेर द्वारा की गई तथा अन्य अतिथियों में करतार सिंह उपायुक्त(प्रशासन) नगर निगम, श्री दिनेश कुमार शर्मा परियोजाना अधिकारी नगर निगम, श्री माधोसिंह रावत (अग्रणी बैक प्रबंधक), श्री सुबोध सुरी (चीफ मैनेजर एस.बी.आई), श्री अतुल पाण्डे मैंनेजर आई.सी.आई.सी.आई। कार्यक्रम को संचालन एन.यू.एल.एम मैनेजर श्री सुरेन्द्र बागंड, सुधाकर दाधिच, मुकुट शर्मा एवं सागर भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डे0एन.यू.एल.एम के तहत गठित 35 स्वयं सहायता समूहों को 3 लाख 50 हजार रूपय की राशि रिवोल्विंग फण्ड के रूप में दिये गये तथा 14 स्वंय सहायता समूहो को 15 लाख रूपए के ऋण स्वीकृत कर वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त 18 स्वयं सहायता समूह जो राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न ट्रेड फेयर में अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुऎ अपने निर्मित उत्पादो की बिक्री करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर कोमल बाल एवं महिला कल्याण संस्था एवं भारत माता एरिया लेवल फेडरेशन को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वन एवं पर्यावरण मंत्री का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 08 फरवरी। वन, पर्यावरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलात मंत्री श्री सुखराम विश्नोई शनिवार 9 फरवरी को रात्रि 9 बजे अजमेर पहुंचेंगे और रविवार को प्रातः 10 बजे विभागीय बैठक लेकर जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

स्वामी सदानन्द माहाराज का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 08 फरवरी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचरी आयोग के सदस्य श्री स्वामी सदानन्द माहाराज 12 तथा 13 फरवरी को अजमेर एवं ब्यावर की यात्रा पर रहेंगे। वे यहां सफाई कर्मचारियों के हितों के संबंध में बैठक लेंगे।

error: Content is protected !!