केन्द्रीय कारागार में जानी बच्चों की व्यवस्थाएं

अजमेर, 8 फरवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकारी संरक्षण आयोग के श्री एस.पी.सिंह एवं डॉ. सीमा जोशी का शुक्रवार को अजमेर का दौरा रहा। इन्होंने केन्द्रीय कारागार में महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों की व्यवस्थाएं देखकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

डॉ. जोशी एवं श्री सिंह ने केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण कर बच्चों की व्यवस्थाएं देखी तथा पात्र बच्चों को पालनहार योजना से लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए। इन बच्चों को योजना से जोड़ने के संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री जय प्रकाश चारण ने तुरन्त कार्यववाही आरम्भ कर दी।

उन्होंने सर्किट हाउस में बाल अधिकार संरक्षण से संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कहा कि जिले की समस्त विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कुपोषण से होने वाली मृत्यु को रोकनेे के लिए समस्त विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। कुपोषण के कारणों का पता लगाकर इन्हें समय रहते दूर किया जाए।

उन्होंने कहा कि बाल अधिकार संरक्षण में मानव तस्करी निरोधक यूनिट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इससे जुड़े अपचारियों को निरूद्ध किया जाए। भिक्षावृति में संलग्न बच्चों के माता पिता की समझाईश की जाकर बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित की जाए। बाल श्रम निषेध के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की नियमित बैठक आयोजित की जानी चाहिए।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री राधेश्याम शर्मा, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री संजय सावलानी, राजकीय सम्पे्रेषण गृह के अधिक्षक श्री अभिषेक गुजराती, बालिका गृह की अधिक्षक अदिति माहेश्वरी, बाल कल्याण समिति सदस्य डिम्पल शर्मा, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य प्रकाश मीना, दयानन्द बाल सदन के प्रबंधक श्री राजेन्द्र आर्य सहित चिकित्सा, चाईल्ड लाइन एवं एएचटीयू के अधिकारी उपस्थित थे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह- वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए

अजमेर, 08 फरवरी। 30 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पाँचवे दिन शुक्रवार को कार्यालय के उडनदस्तों द्वारा लगभग 150 वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाये गये।

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत् परिवहन निरीक्षक श्री युवराज सिंह एवं परिवहन उप निरीक्षक श्री श्रीकान्त कुमावत द्वारा सम्राट पब्लिक स्कूल एवं श्री बालाजी पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को जानकारी एवं व्याख्यान दिया गया। ईनाया फाउण्डेशन की ओर से प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई तथा अपना थियेटर संस्थान द्वारा इन स्कूलों तथा माकडवाली, चौपाटी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। तदुपरान्त इन दोनो विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, अजमेर में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया गया एवं श्री राजीव शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी, अजमेर द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा फिल्म दिखाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पुस्तके एवं पेम्पलेट वितरीत किये गये।

अजयमेरू सडक सुरक्षा समिति तथा परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान से रेल्वे स्टेशन पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। जिसमें रेल्वे स्टेशन निदेशक श्री आर.एल. देवडा, स्टेशन अधीक्षक जे. पी. चतुर्वेदी, जिला परिवहन अधिकारी श्री राजीव शर्मा, अजयमेरू सडक सुरक्षा समिति के प्रतिनिधि श्री नवीन सोगानी, श्री पारस जी एवं श्री करण सिंह उपस्थित रहे तथा 206 लोगो की नेत्र जांच की गई एवं आवश्यकतानुसार निःशुल्क चश्में भी वितरित किये जाएंगे।

error: Content is protected !!