कांग्रेस के शक्ति प्रोजेक्ट प्रशिक्षण शिविर 15 फरवरी से

अजमेर। शहर एवं देहात जिला कांग्रेस के तत्वावधान में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 15 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के बूथ कार्यकर्ताओं का शक्ति प्रोजेक्ट प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से निर्देशित किया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस 15 से 25 फरवरी तक अजमेर लोकसभा सीट के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को शक्ति प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण देगी। बूथ के कार्यकर्ताओं को अधिक सक्रिय करने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा के मतदान केंद्र अभिकर्ताओं तथा बूथ अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया जाएगा। विधानसभा वार 8 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के प्रभारी गोपालन एवं खान मंत्री प्रमोद जैन भाया प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहेंगे । शहर के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के होने वाले प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन तथा जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के प्रशिक्षण शिविर देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी को दूदू विधानसभा क्षेत्र 16 फरवरी को किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र 17 फरवरी को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र 18 फरवरी को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र 21 फरवरी को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र 22 फरवरी को नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र 23 फरवरी को मसूदा विधानसभा क्षेत्र 24 फरवरी को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रशिक्षण शिविर राजा साइकिल स्थित सुख सदन में आयोजित होंगे प्रशिक्षण शिविर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेंगे। शिविर में मतदान वाले दिन में किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी के अलावा पिछले 5 वर्षों में सत्ता के नशे में मदमस्त क्रूर व अहंकारी भाजपा सरकार द्वारा राजस्थान की जनता पर चैतरफा किए गए आक्रमण किसानों द्वारा फसलों के दाम मांगने पर दमन युवाओं के स्वप्न व भविष्य के साथ खिलवाड़ को मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाने और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने के गुर सिखाए जाएंगे यही नही कांग्रेस आलाकमान ने तय किया है कि इस ट्रनिंग से जिले के नेताओं को ट्रेनिंग देते हुए ट्रेनर बनाया जाऐगा जो भविष्य में होने वाले षिविरों में वह प्रषिक्षित ट्रेनर इस सिलसिले को आगे बढ़ा सकें। वर्कशॉप में पीसीसी पदाधिकारियों ब्लॉक अध्यक्षों जिलाध्यक्षों अग्रिम संगठन प्रकोष्ठों और विभाग प्रमुखों के पदों पर काबिज नेताओं को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। 8 दिवस तेक चलने वाले प्रषिक्षण षिविर में प्रदेष कांग्रेस के कई पदाधिकारी शामिल होगें जिनमें प्रदेष सचिव सुरेष मिश्रा, सुनिल पारवानीष् विधायक गंगा देवी तथा सुरज्ञान सिंह गौसल्या प्रमुख है।

error: Content is protected !!