इन्दौर-उदयपुर वीरभूमि एक्सप्रेस रेलसेवा के समय मे परिवर्तन

रेलवे प्रशासन द्वारा इन्दौर-उदयपुर सिटी वीरभूमि एक्सप्रेस के समय में दिनांक
18.02.19 से परिवर्तन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 19329, इन्दौर-उदयपुर सिटी वीरभूमि एक्सप्रेस के समय में दिनांक 18.02.19 से परिवर्तन किया जा रहा है। गाडी संख्या 19329, इन्दौर-उदयपुर सिटी वीरभूमि एक्सप्रेस दिनांक 18.02.19 से इंदौर से परिवर्तित समय 17.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.20 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी। परिवर्तित समय-सारणी निम्नानुसार होगीः-
स्टेशन गाडी संख्या 19329, इन्दौर-उदयपुर सिटी वीरभूमि एक्सप्रेस
(वर्तमान समय)
गाडी संख्या 19329, इन्दौर-उदयपुर सिटी वीरभूमि एक्सप्रेस
(परिवर्तित समय)
दिनांक 18.02.19 से
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
इन्दौर – 07.30 – 17.40
देवास 08.23 08.25 18.32 18.34
उज्जैन 09.30 09.35 19.25 19.30
नागदा 10.40 10.42 20.32 20.34
काचरोद 10.53 10.55 20.50 20.52
रतलाम 12.05 12.30 21.30 21.50
जोरा 13.04 13.06 22.26 22.28
मंदसोर 14.16 14.18 23.30 23.32
पिपलिया 14.35 14.36 23.48 23.49
नीमच 15.20 15.25 00.30 00.35
जावद रोड 15.42 15.43 01.04 01.05
निम्बाहेड़ा 15.51 15.53 01.26 01.28
चित्तोडगढ 16.40 16.50 02.10 02.20
कपासन 17.25 17.26 03.42 03.44
फतेहनगर 17.44 17.45 04.02 04.04
मावली जं. 17.58 18.01 04.15 04.17
राणाप्रताप नगर 18.50 18.52 04.52 04.54
उदयपुर सिटी 19.15 – 5.20 –

डिब्बों में अस्थाई बढोतरी
नई दिल्ली-दौराई (अजमेर)-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में बढ़ाया 01 वातानुकुलित चेयरकार डिब्बा
रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए नई दिल्ली-दौराई (अजमेर)-नई दिल्ली, शताब्दी एक्सप्रेस मे 01 वातानुकुलित चेयरकार डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। गाडी संख्या 12015/12016, नई दिल्ली-दौराई (अजमेर)-नई दिल्ली, शताब्दी एक्सप्रेस में दिनांक 10.03.19 से 23.03.19 तक 01 वातानुकुलित चेयरकार डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, अलवर, रेवाड़ी एवं गुड़गाव स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकुलित चेयरकार श्रेणी की 78 सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
जोधपुर-इन्दौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का रैक भी एलएचबी
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-इन्दौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा के रैक भी एलएचबी कोच युक्त होंगे ।
गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इन्दौर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक 14.02.19 से एवं इन्दौर से 15.02.19 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में 03 थर्ड एसी, 01 वातानुकूलित कुर्सीयान, 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 03 द्वितीय कुर्सीयान, 06 साधारण श्रेणी तथा 02 पॉवर कार सहित कुल 17 डिब्बें होगें।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!